Latest News

Thursday, November 28, 2024

कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त ने महिला माली को किया गया निलम्बित

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने एवं अपने तैनाती स्थान पर उपस्थित न होने के कारण माली के पद पर तैनात ताहिरा को निलम्बित कर दिया गया है। ताहिरा कस्तुरबा नगर उद्यान में तैनात थी। दिनांक-26.11.2024 को कस्तुरबा नगर उद्यान में अवैध रूप से बिना अनुमति के उक्त उद्यान में वैवाहिक कार्यक्रम किया गया था। 


यह भी पढ़ें: नगर निगम ने नगर के सभी वार्डो में स्वच्छता के प्रति शुरू किया जन जागरूकता अभियान

संज्ञान में आने पर तत्काल जॉच की गयी, जिसमें पाया गया कि उक्त उद्यान में ताहिरा पत्नी रमतुल्ला अली की तैनाती है तथा वे कभी उद्यान के देख-रेख हेतु अनुपस्थित रहती है,। पूर्व में भी ताहिरा को चेतावनी दी गयी थी, परन्तु उनके कार्य में कोई सुधार नही हुआ था। उक्त कृत्य के कारण तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त के द्वारा निलम्बित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: पार्क में विवाह समारोह आयोजित करने पर नगर निगम ने जुर्माना वसूला

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने पार्को में किये जाने वाले आयोजनों पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है, बिना नगर निगम की अनुमति के नगर के किसी भी पार्क में कोई आयोजन नही किया जायेगा। यह आदेश इसलिये लगाया गया है कि पार्को में आयोजन करने से पार्क के मूल अस्तित्व खराब होता है। इसी क्रम में कस्तुरबा नगर उद्यान में आयोजन करने वाले से रु0 पॉच् हजार का जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने अइली के ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दी है

No comments:

Post a Comment