Latest News

Thursday, November 28, 2024

पार्क में विवाह समारोह आयोजित करने पर नगर निगम ने जुर्माना वसूला

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर पार्क में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित करने पर आज नगर निगम द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति से रु0 पॉच हजार जुर्माना वसूला गया। पंचम यादव नाम के व्यक्ति के द्वारा दिनांक-26.11.2024 को कस्तुरबा नगर उद्यान, सिगरा में बिना नगर निगम के अनुमति से पार्क में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके कारण पार्क में काफी गन्दगी एवं अस्त व्यस्त हो गया था। 


यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने अइली के ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दी है

जानकारी प्राप्त होने पर नगर आयुक्त के निर्देश पर उद्यान अधीक्षक वी0के0 सिंह के द्वारा कस्तुरबा नगर उद्यान का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि उद्यान में बिना नगर निगम के संज्ञान में लाये वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित है, जिस पर आज सम्बन्धित व्यक्ति पंचम यादव से रु0 पॉच हजार जुर्माना के रूप में वसूला गया। 

यह भी पढ़ें: भारत के संविधान में धर्म या पंथ निरपेक्षता के मायने - प्रोफेसर राहुल सिंह

नगर आयुक्त द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि उनके द्वारा पार्को में किसी भी प्रकार का आयोजन न किया जाय, जिससे पार्को की सुन्दरता खराब हो तथा गंदगी व्याप्त हो, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित व्यक्ति से जुर्माना वसूले जाने के साथ-साथ उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।

यह भी पढ़ें: अंतर महाविद्यालयीय पुरुष व महिला तीरंदाजी में महादेव पीजी कॉलेज ने जीता चैंपियनशिप का खिताब

No comments:

Post a Comment