Latest News

Friday, May 24, 2024

जागरूकता रैली में ग्राम रोजगार सेवकों ने बुलंद किया नारा, चुनाव नहीं मतदान करें नये भारत का निर्माण करें

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव में ग्राम रोजगार सेवक संघ के तत्वावधान में ग्राम रोजगार सेवकों ने बृहस्पतिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली।


यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने केबल ऑपरेटरों के साथ की बैठक, पोलो के तारों का होगा अलग डिजाइन

मतदाता जागरूकता रैली को खण्ड विकास अधिकारी विमल प्रकाश पाण्डेय ने ब्लाक मुख्यालय पर हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। 

यह भी पढ़ें: इस राशि सहित इन तीन जातकों को मिलेंगे नए मौके, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

संगठन के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी मतदाता जागरूकता बाइक रैली ब्लॉक मुख्यालय से प्रारंभ होकर यह रैली बारियासनपुर, सींवों, गौराकलां, तोफापुर, पचरांव, जाल्हूपुर, भगतुआं, शिवदशा,  बर्थराकलां, डुबकिया, उमरहा होते हुए ग्राम रोजगार सेवक संघ के कार्यालय पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: शत प्रतिशत मतदान के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा में जुटेंगे एक लाख लोग

मतदाता जागरूकता रैली के दौरान ग्राम रोजगार सेवकों ने पहले मतदान फिर जलपान, जन जन की है पुकार मतदान हमारा अधिकार, चुनाव नहीं मतदान करें नये भारत का निर्माण करें जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़ें: अनुप्रिया पटेल के बयान से बढ़ी राजा भैया की NDA से दूरी, कर सकते है सपा के समर्थन का ऐलान

इस दौरान कल्लू कन्नौजिया, अतुल कुमार, काशी नाथ मिश्रा, शिवजतन यादव, अजित, अभिषेक मिश्रा, राजनरायण, सुरेन्द्र, मनोज आदि रोजगार सेवकों ने जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें: द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों का सीडीओ ने वेतन रोकते हुए कार्यवाही को निर्देशित किया

No comments:

Post a Comment