Latest News

Thursday, May 2, 2024

अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था डा0 एस चन्नप्पा ने चौबेपुर थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया

वाराणसी: दिनाँक-02.05.2024 को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा0 एस चन्नप्पा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया।


यह भी पढ़ें: बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, बना आकर्षण का केंद्र

निरीक्षण के दौरान चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की जा रही चुनाव संबंधी तैयारियों/व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई एवं बूथों का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय आदि व मतदान केंद्रो पर सुगम आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। तथा चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने हेतु थाना चौबेपुर में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ, प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर व समस्त चौकी प्रभारी के साथ बैठक की गई.

यह भी पढ़ें: एम्बुलेंस अधिकारियों ने एम्बुलेंस किया अकास्मिक निरीक्षण

बैठक  में आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन कराने तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही साथ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ के मामले को चौबेपुर पुलिस ने बना दिया मारपीट का मामला, लड़कियों के बयान को किया नजरअंदाज 

साथ ही साथ डा0 एस चन्नप्पा  द्वारा थाना चौबेपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान डा0 एस चन्नप्पा  द्वारा थाना कार्यलय के रजिस्टरो, अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा रजिस्टरों को अध्यावधिक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में क्या लिखा है?  

No comments:

Post a Comment