Latest News

Friday, April 07, 2023

पीड़ित ने परिवार की महिलाओं के साथ सीडीओ से रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई, क्या सीडीओ दूर करेंगे पीड़ित के दुख को?

वाराणसी: चौबेपुर थानान्तर्गत हडीयाडीह ग्राम सभा में एक ग्रामसभा के जमींन पर बने रास्तें को वही के दबंग रविन्द्र प्रताप यादव ने उस पर अवैध कब्ज़ा करके पीड़ित परिवार आने जाने के रास्ते पर टीन शेड की झोपडी बना कर रास्ते को बंद कर दिया है. जब कि पीड़ित परिवार के मुखिया कांता यादव लगातार पिछले 2 महीने से वाराणसी में कोई ऐसा ऑफिस नही है जहाँ पर उन्होंने अर्जी न दिया हो लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है. अंत में आखिरी उम्मीद CDO के पास पीड़ित कांता यादव के साथ उनके घर की सभी लड़कियां, औरतें, बहुएं और बुजुर्गों ने अपना दुःख सुनाया और CDO ने भी उनको आश्वासन दिया है कि इस पर कार्यवाही जरुर होगी.



आपको बता दें कि हडीयाडीह ग्राम सभा में आवादी की जमींन पर ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत एक कच्चे रास्ते का निर्माण करवाया गया जिसके लिए चोलापुर ब्लॉक के द्वारा 54447 रूपये भी स्वीकृत हुए है लेकिन प्रधान के एक तरफ़ा रवैया की वजह से भूमाफिया रविन्द्र यादव ने उस रास्ते पर कब्ज़ा कर लिया है पीड़ित ने जब इसकी शिकायत लेखपाल और कानूनगो से किया तो मौके पर दोनों अधिकारीयों ने मुआयना करके यह रिपोर्ट लगे की यह राजस्व के नक़्शे में रास्ता नही है.



इस लिए आप लोग ब्लाक पर शिकायत करें जब पीड़ित परिवार ने BDO साहब से शिकायत किया तो उन्होंने सेक्रेटरी को मौका मुआयना के लिए भेजा तो सेक्रेटरी ने अपनी रिपोर्ट में साफ साफ लिखा है कि उस रास्ते को रविन्द्र यादव द्वारा बाधित किया गया है उनके रिपोर्ट के आधार पर BDO ने भी एक रिपोर्ट बना कर चौबेपुर थाने को 22 फरवरी को भेज दिया.



जिसमे यह लिखा हुआ था कि भूमाफिया रविन्द्र यादव ने रास्ते पर कब्ज़ा किया है कृपया इस प्रकरण को निष्पादित करें. जब फरियादी कांता यादव थाने पर गए तो पहले उनसे यह कहा गया की कोई भी रिपोर्ट ब्लाक से आई ही नही है तो कांता यादव अपने वकील के साथ दुबारा DDO साहब के पास अर्जी लगाई तो उन्होंने उनको फिर से BDO साहब के पास भेज दिया BDO ने फिर उनको बताया कि हमने 22 फरवरी को जाँच रिपोर्ट थाने में भेज दिया आप उनसे मिलो जब कांता यादव थाने गए तो उनको यह जबाब मिला की जब तक ब्लाक से कोई अधिकारी नहीं आयेगा तब तक हम रास्ता खली नही करवा सकते. उधर BDO का कहना है की यह पुलिस का कार्य है हमने रिपोर्ट दे दी है और पुलिस का कहना है की जब तक ब्लाक का कोई अधिकारी नही साथ रहेगा कार्यवाही नही होगी.



अब ऐसे में क्या CDO साहब इस पीड़ित परिवार के आवेदन पर गौर करेंगे या फिर अन्य अधिकारीयों की तरह ही कोई नया तरीका बताएँगे. आखिर कब तक नये नये नियमों का हवाला मिलेगा पीड़ित कांता यादव और उसके परिवार को आखिरकार जब पैसा सरकार का लगा है तो कार्यवाही में क्या परेशानी आ रही है यह बात पीड़ित कांता यादव, उनके परिवार और वकील के समझ से परे है. 

एक तरफ जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में शुशासन का दावा करते है वैसे में इस तरह की घटनाए मुख्यमंत्री के दावों की पोल खोलती दिख रही है क्यों कि मुख्यमंत्री के बुलडोजर की गूंज प्रदेश ही नही बल्कि पुरे देश में गूंज रही है ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या मुख्यमंत्री का बुलडोजर बड़े माफियाओं पर ही चलेगा या फिर गरीबों की भी सुनवाई होगी.     

No comments:

Post a Comment