Latest News

Friday, April 07, 2023

अनैतिक देह व्यापार से संबंधित अभियुक्तों को जैतपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

वाराणसी: पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 41/2023 धारा 363 आईपीसी व पाक्सो एक्ट व 5 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम थाना जेतपुरा कमि) वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियूतों में आबिद खान उर्फ रिंकू पुत्र मो0 इशा निवासी ग्राम केशवपुर थाना चन्दौली जिला चन्दौली उम्र करीब 28 वर्ष और दीपक कुमार पुत्र मुकेश प्रसाद निवासी बसौटा थाना बिहटा जिला पटना बिहार उम्र 27 वर्ष को समय करीब 22.30 बजे सुयोग्य गेस्ट हाउस विजयानगरम मार्केट कैण्ट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर मु0अ0सं0 41/2023 धारा 363 आईपीसी व पाक्सो एक्ट व 5 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम थाना जैतपुरा कमि) वाराणसी कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक अदद रजिस्टर सुयोग्य गेस्ट हाउस, दो अदद मोबाइल, एक अदद डीएबी) आर ( सीसीटीवी कैमरे का)। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 श्री मथुरा राय धाना जैतपुरा, का0 आलोक कुमार थाना जैतपुरा, का0 मुकेश प्रजापति थाना जैतपुरा, का० सुदीश कुमार शर्मा थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।

No comments:

Post a Comment