Latest News

Friday, April 07, 2023

पुलिस ने आकांक्षा दुबे की मौत को बताया सुसाइड, समर सिंह और संजय सिंह पुलिस की पहुंच से बाहर

वाराणसी: दिनांक 26.03.2023 को थाना सारनाथ अन्तर्गत होटल सौमेन्द्र के मैनेजर रितेश कुमार मेहता द्वारा सूचना दी गयी कि होटल के कमरा नं0-105 में ठहरी हुई अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के कमरे का दरवाजा 10.30 बजे पर खोला गया तो पंखे से लटकी हुई मिली। इस सूचना पर थाना सारनाथ पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजा गया। मृतका की माता मधू दुबे की तहरीर पर पर मु0अ0सं0-131/2023 धारा-306 भादवि (आत्म हत्या का दुष्प्रेरण) बनाम अभियुक्तगण- समर सिंह पुत्र स्व0 अजीत सिंह निवासी ग्राम मेंहनगर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़, और संजय सिंह पुत्र स्व0 बहादुर सिंह निवासी ग्राम गोपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।



विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतका आकांक्षा दुवे दिनांक- 22/23.03.2023 को शूटिंग के सिलसिले में शूटिंग के लिए वाराणसी आयी थी एवं सारनाथ के होटल सोमेन्द्र में ठहरी हुई थी। दिनांक-25/26.03.2023 को शाम अपने परिचित मित्र दम्पति के साथ थाना सिगरा क्षेत्रान्तर्गत होटल मॉलीक्युल में पार्टी में गयी थी। देर रात्रि पार्टी से वापस लौटते समय रास्ते में पूर्व परिचित संदीप सिंह मिला जो कि अकांक्षा दुबे को होटल सीमेन्द्र में छोड़ने आया और कुछ समय पश्चात संदीप सिंह आकांक्षा दुबे के कमरे से निकलकर चला गया। इसके पश्चात आकांक्षा दुबे इस्टाग्राम पर लाइब हुई थी। अगले दिन समय पर शूटिंग पर न पहुंचने पर शूटिंग की टीम व होटल के कर्मचारियों द्वारा कमरा खुलवाने का प्रयास किया गया दरवाजा न खुलने पर डुप्लिकेट चाभी से कमरा खोला गया तो आकांक्षा दुबे का शव पंखे से लटका हुआ देखकर कमरा बंद कर पुलिस को सूचना दी गयी।

प्रकरण में विवेचना के दौरान विभिन्न गवाहों के बयान अंकित किये गये, सीसीटीवी फुटेज संकलित किया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की गयी एवं साक्ष्य संकलित किये गये। मृतका आकाक्षा दुबे द्वारा फासी लगाकर आत्म हत्या करना पाया गया। अभियोग में नामित अभियुक्तगण समर सिंह व संजय सिंह उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है। विवेचक द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध मा न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट प्राप्त कर लिया गया है एवं अन्तर्गत धारा 82 सीआरपीसी कुर्की चारण्ट हेतु आवेदन किया गया है।

गर्भाशय में भी होती है टीबी, मां बनने में डाल सकती है बाधा

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।


No comments:

Post a Comment