वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी व लूट की घटनाओं के अनावरण तथा वाछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व मुखबिर की सहायता से थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 75/2023 धारा 457/380 भा0द0वि० का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोरों को आवास विकास कालोनी मुडकटवा बाबा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी गये कीमती समानों के साथ कल 3,67,525/- रु. नकद भी बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 09.03. 2023 को बादी मुकदमा लाल बाबू सोनकर पुत्र जगरनाथ सोनकर निवासी रामवावू एण्ड कम्पनी दुकान नंटिन सेट सचिव आफिस के पास पहडिया मण्डी थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी द्वारा लिखित प्रा. पत्र दिया गया कि दिनांक 08.03.2023 को पहाड़िया मण्डी स्थित मेरी दुकान में लगे सभी 08 कैमरे, डीवीआर, 01 एलसीडी टीवी, एसी और आलमारी में रखा नकद रु. 4,66,665/- रु. और 18700/- रु. किसानों का रखा रुपया चोरी हो गया है। जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. लवकुश यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त राजन यादव ने बताया कि मैं बाबूलाल की दुकान में ही काफी दिनों से रहता हूँ, होलिका दहन वाली रात्रि में बगल में स्थित लालबाबू की दुकान के सभी मजदूर होली मनाने चले गये थे उसी रात्रि मैं अपने दोस्त राहुल के साथ होलिका दहन के दिन प्लान बनाकर स्कूटी से लालबाबू की दुकान पर गये और वहीं पास में पड़ी लोहे की राड से गेट का ताला तोड़कर आलमारी में से काफी रुपये चुरा लिये थे तथा सीसीटीवी कैमरे में फोटो आ जाने के डर से सभी कैमरों तथा एलसीडी टीवी, डीवीआर, तथा अन्य सामान चोरी कर लिये थे और माल लेकर भाग गये।
अपराधी राजन व राहुल ने बताया कि चोरी की एलसीडी टीवी को हम दोनों ने दुकान के पीछे खंडहर में छुपा कर रखा था जिसे हम लोगों ने दो दिन बाद अपने दोस्त चंदन सोनकर को फोन करके बुलाकर उसी की मो.सा. पर रखकर रात्रि के समय घनश्याम डिग्री कालेज के पीछे बड़े कूडा गढ्ढे पर फेंक दिये थे तथा सभी कैमरों को हम लोग उसी रात को ले जाकर पाण्डेयपुर बड़ी होलिका में प्लास्टिक की बोरी में भरकर फेंक दिए थे। अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी गया माल बरामद किया गया। अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग चोरी कर अपना खर्च चलाते हैं. आज भी हम लोग चोरी करने की नियत से ही निकले थे कि आपलोगों द्वारा पकड़ लिये गये।
बरामदगी का विवरण- चोरी का कुल 367525/- रु. नकद, 01 अदद डीवीआर, 01 अदद वाई फाई बाक्स, 01 अदद जीओ राउटर, 01 अदद डीसी बाक्सा, घटना में प्रयुक्त स्कूटी रजि. नं. UP65AY 2869 व केटीएम 125 ड्यूक रजि. नं. UP65DY 2220 तथा 01 अदद स्टील राड के साथ गिरफ्तार अभियुक्त राजन यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी 5/ 24 अर्दली बाजार थाना कैन्ट वाराणसी उम्र 23 वर्ष और राहुल कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी बच्छाव थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी हालपता 525/170 सरसौली भोजूबीर थाना कैन्ट वाराणसी उम्र 19 वर्ष । 3. चन्दन सोनकर पुत्र श्याम जी सोनकर निवासी म0नं0 54/50 ए मधुकुज महावीर मन्दिर अर्दली बाजार थाना कैन्ट वारणसी उम्र 23 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0 नि0 पंकज कुमार अम्बष्ट थाना लालपुर पाण्डेयपुर, उ0 नि0 लवकुश यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर, उ0 नि0 ओम नारायण शुक्ल थाना लालपुर पाण्डेयपुर, उ0 नि0 अमित कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर, हे0 का0 सुरेन्द्र मौर्या थाना लालपुर पाण्डेयपुर, हे0 का0 चन्द्रेश कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 मनीष तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का० सत्यम श्रीवास्तव थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 नीरज पाण्डेय थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment