वाराणसी: पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मेंदिनांक 06.04.2023 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गतस्थित मोहल्ला विशेश्वरगंज स्थित A.G.S इण्टर प्राइजेज व मुन्नू राम गणेश प्रसाद के दुकानदारों द्वारा नकली फार्चून सोयाबीन तेल को बाजार के दाम में बेचने के संबंध में सूचना अडानी विल्मर लिमिटेड कम्पनी का अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा दिया गया जिस पर थाना कोतवाली की पुलिस टीम व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा मिलकर नकली फार्चून सोयाबीन तेल को बेचने वाले अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उसके गोदाम से भारी मात्रा में कुल 62 टिन नकली तेल (प्रत्येक टिन 15 ली/- का) बरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया ।उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पुलिस कोतवाली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस ने आकांक्षा दुबे की मौत को बताया सुसाइड, समर सिंह और संजय सिंह पुलिस की पहुंच से बाहर
आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों सुजीत कुमार चौरसिया s/o बदन चौरसिया निवासी के. 62/32 सप्तसागर
दवा मण्डी थाना कोतवाली उम्र 57 वर्ष, विकाश जायसवाल पुत्र स्व रामेश्वर प्रसाद निवासी के. 47/286
कतुआपुरा थाना कोतवाली वाराणसी उम्र करीब 43 वर्ष और आकाश चौरसिया पुत्र सुजीत
कुमार चौरसिया निवासी के. 62/32 सप्तसागर दवा मण्डी थाना कोतवाली वाराणसी उम्र-32 पर
मु0अ0सं0 - 050/2023
धारा 420/467/468/469/473/476 भा0 द0 वि0 व 63/65 कापी राइट एक्ट 1957 तथा 103/104
ट्रेडमार्क एक्ट के तहत थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी द्वारा कार्यवाही की जा
रही है साथ ही साथ इनके पुराने अपराधों के बारे में भी जानकारी इकठ्ठा किया जा रहा
है।
खुले में पेशाब करने से पहले इतना रुपया रख लें जेब में, नगर निगम काट रहा है जुर्माना
कोतवाली पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों को दिनांक 05.04.2023 समय 23.30 बजे विशेश्वरगंज थाना कोतवाली वाराणसी व अभियुक्त आकाश चौरसिया को 15.25 बजे स्थान थाना कोतवाली से गिरफ्तारी की गयी। जिसमे कुल 62 टिन नकली फार्चुन रिफाइन्ड आयल पुलिस ने अपने कब्जे में लिया प्रत्येक टिन की मात्रा 15 लीटर होती है यानि की कुल 930 लीटर तेल बनता है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस में उ0 नि0 दिलेश कुमार चौकी
प्रभारी कबीर चौरा थाना कोतवाली, उ0 नि0 संजय कुमार राय चौकी प्रभारी अमियामण्डी
थाना कोतवाली, उ0 नि0 राणा राघवेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली, हे0का0 जितेन्द्र
यादव, हे0का0
धिरेन्द्र यादव, का0 राकेश कुमार, का0
नितेश कुमार, का0 सत्यम चौरसिया, का0
राहुल गौंढ़ थाना कोतवाली कमि0 वाराणसी।
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों रुपए बरामद
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment