वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम और गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08.04.2023 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खालिसपुर नहर के पास से मु0अ0सं0 0084/23 धारा 392/411 भादवि0 से सम्बन्धित लूटेरे राजन पुत्र हरिनाथ राजभर उम्र करीब 22 वर्ष व आशीष राजभर पुत्र कमल राजभर, निवासीगण ग्राम मई हरदो पट्टी, पोस्ट बहरी, थाना चौरी, जनपद भदौही उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद पीली धातु की चैन का टुकड़ा व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि दि0 06.04.2023 को हिरुपुर करधना जाने वाले रास्ते पर एक महिला से छिनती किये थे। उनके पास से 01 अदद पीली धातु की चेन का टुकड़ा (9.20 ग्राम) व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार थाना मिर्जामुराद, उ0नि0 विनोद पटेल चौकी प्रभारी करधना थाना मिर्जामुराद, उ0नि0 मयंक सिंह थाना मिर्जामुराद, हे0का0 वंशराज थाना मिर्जामुराद, का0 रमेश यादव थाना मिर्जामुराद कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment