वाराणसी: दिनांक 08-04-2023 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में एक गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त यातायात एवं प्रोटोकॉल प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन चन्द्रकान्त मीना, अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल नीरज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी, एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनन्द सिंह राजपूत, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट अतुल अंजान त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ राजकुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली/अभिसूचना प्रतीक कुमार एवं सहायक पुलिस आयुक्त (प्रशि0) IPS किरन यादव व अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।
गोष्ठी के दौरान कमिश्नरेट वाराणसी में प्रस्तावित G-20 कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की गई एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment