वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 131/2023 धारा 417,406, 420 भा0द0वि0 थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी व मु0अ0सं0 132/2023 धारा 417,406,420 भादवि0 थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों केशव प्रसाद सिंह पुत्र राम पलट सिंह निवासी खुशहाल नगर सेक्टर-A बडालालपुर थाना शिवपुर वाराणसी, अभिषेत कुमार पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम लेदुपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को कटहलगंज के पास से दिनांक 07.04.2023 को करीब 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल व धोखाधड़ी में प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल फोन व 04 अदद आधार कार्ड, 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस, 01 अदद पैन कार्ड व जामा तलाशी से 1230 रूपये नगद बरामद हुआ। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व चोरी की मोटरसाइकिलों की बरादमगी के सम्बन्ध में थाना चोलापुर में मु0अ0सं0 133/2023 धारा 41/411/414 भा०द०वि० पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग एक दूसरे के साथ मिलकर लोगों को धोखा देकर धोखाधड़ी (टप्पेबाजी) करते हैं जिसमें अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं व अपनी मूल पहचान छिपाने के लिए नकली आधार कार्ड का प्रयोग करते हैं। हम दोनो लोग मिलकर ईंट-भट्टो मालिकों एवं जो लोग मकान निर्माण हेतु सरिया सीमेंट इत्यादि खरीदने व बेचने का व्यापार करते हैंम उनसे व सामान लेने वाले मकान निर्माण करा रहे ग्राहकों से बातचीत कर जिस स्थान पर सामान ईट, सरिया, सीमेंट इत्यादि गिराया जा रहा होता है उसी दौरान हाथ की सफाई करते हुए ग्राहकों से पैसा लेकर तथा धोखाधड़ी करके भाग जाते हैं, फोन करने पर दोबारा फोन नहीं उठाते हैं और उस क्षेत्र में आना जाना छोड़ देते हैं। इस प्रकार अब तक हम लोग कई ईंट-भट्ठा मालिकों एवं दुकानदारों व ग्राहकों को चूना लगा चुके हैं। हम लोग यह कार्य जनपद वाराणसी, गाजीपुर एवं गोरखपुर बीच में करते हैं जो दो मोटरसाईकिले हम लोगों के पास बरामद हुई हैं, वह चोरी की हैं व वाहन मोटर साइकिल UP 65 Al 7577 यामाहा FZ का वास्तविक नं0 UP 65 AL 7577 था जिसको हम लोग पुलिस के पहचान से बचने के लिए नम्बर के अक्षर एल को बदल कर आई बना दिया था। अक्सर इसी वाहन से चलते थे, कभी कभी वाहन संख्या UP 65 AQ 4828 बजाज पल्सर से भी चलते थे और धोखधडी का काम करके पैसे कमाकर अपना व अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। आज भी हम लोग टप्पेबाजी की तलाश में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। बरामदगी का विवरण-
1- 02 अदद मोटरसाइकिल (1. UP 65 AQ 4828 बजाज पल्सर व 2. UP 65 A1 7577 यामाहा FZ ) 2- धोखाधड़ी में प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल फोन ( 01 नोकिया कीपैड व 02 वीवो एन्डायड)
3- 04 अदद आधार कार्ड, 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस व 01 अदद पैन कार्ड 4- जामा तलाशी के 1230 रूपये नकद
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 131/2023 धारा 417, 406, 420 भादवि थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी। 2. मु0अ0सं0 132/2023 धारा 417.406,420 भादवि थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. मु0अ0स0 133/2023 धारा 41,411,414 भादवि थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी। 2. उ0नि0 अभिजीत सिंह थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी।
3. डे0का0 सुजीत राय थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 रामजी यादव थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी।
5. का0 सत्यप्रकाश थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी।
No comments:
Post a Comment