वाराणसी: मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समुदाय को जागरूक उचित उपचार व परामर्श प्रदान करने के उद्देश्य से नीति आयोग के आदर्श विकासखंड सेवापुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीबाजार सेवापुरी पर शुक्रवार को वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ जनपदवाराणसी के मण्डल अध्यक्ष भा.ज.पा.श्री शशिप्रकाश सिंह ने किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में चन्द्र कान्त पाण्डेय मण्डल उपाध्यक्ष भा.ज.पा.तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए किया मॉकड्रिल
मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि सरकार निरंतर प्रयासरत है कि समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके नीति आयोग के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी में निरंतर विकास हो रहा है। महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता है। आशा कार्यकर्ताओं के जरिए सभी को स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ दिया जा रहा है। महिलाओं को दृष्टिगत रखते हुए लगातार सेवा में विस्तार किया जा रहा है।
इस दौरान भा.ज.पा.के ब्लाक उपाध्यक्ष ने स्वास्थ्य शिविर में आए हुए मरीजों का धन्यवाद दिया गया तथा मानसिक रोगियों के प्रति दया भाव के साथ ही उनके स्वभाव के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना, मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के साथ बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए आदि के बारे में संदेश दिए। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ हंसराज , चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.बी.सिंह(सर्जन) ,डा.जयगोविन्द चौहान, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. अंजली शर्मा एवं डा.सरोज चौहान ,चिकित्सा अधिकारी डा.आर.एस.चौहान,नेत्र परीक्षण श्री रविकुमार सिंह तथा जिला चिकित्सालय से आए हुए डा.रविंद्र कुमार यादव मनोवैज्ञानिक मलदहिया सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री सन्तोष शर्मा, बाबूलाल,सांवरमल, सीमा एवं सीएचसी के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। पूरे कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार चौहान ने सफलतापूर्वक किया।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम
स्वास्थ्य शिविर में 923 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई इसमें से 43 मानसिक रोग के मरीजों को देखा गया 85 मरीजों को परामर्श दिया गया। गैर संचारी 230 मरीज देखे गए । राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 80, कुष्ठ रोग के 45 ,टीवी के 38, आर्थो के वो45, स्त्री एवं प्रसूति रोग के 45 तथा 395अन्य रोगियों का उपचार किया गया इसके साथ ही 15 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। वृद्धजन स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, आंख की निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, टीकाकरण की सेवाएं दी गई।
पोषण मेला को लेकर डीएम ने बैठक कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment