Latest News

Saturday, April 1, 2023

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

वाराणसी: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) पर बेहतर सुविधाएं प्रदान कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को चिकित्साधिकारियों, चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित धन्वंतरी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने शहरी क्षेत्र के पीएचसी मँडुआडीह, आनंदमई और बड़ी बाजार एवं ग्रामीण के हरहुआ पीएचसी, चोलापुर सीएचसी और आराजीलाइन सीएचसी के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सक, बीपीएम, बीसीपीएम, स्टाफ नर्स, एएनएम सहित 21 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।


पोषण मेला को लेकर डीएम ने बैठक कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

कार्यक्रम में हरहुआ पीएचसी को प्रथम, चोलापुर सीएचसी को द्वितीय और अराजीलाइन सीएचसी को तृतीय पुरस्कार मिला जबकि पीएचसी मँडुआडीह को प्रथम, आनंदमई को द्वितीय और बड़ी बाजार को तृतीय पुरस्कार मिला।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में इसी तरह से भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करें जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि हर माह की नौ और 24 तारीख को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है जिसमें गर्भवती को प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इसमें उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं को चिन्हित कर प्रसव संबंधी बेहतर स्वास्थ्य देखरेख मिल रही है। 

सीएचसी सारनाथ में विशेषज्ञ चिकित्सकों की हुई तैनाती

डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ एचसी मौर्य ने कहा कि पीएमएसएमए कार्यक्रम में डॉक्टर, बीपीएम, बीसीपीएम, स्टाफ नर्स और एएनएम ने जिस तरह से एएनसी और एचआरपी पर बेहतर कार्य किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस और हर शुक्रवार को अंतराल दिवस मनाया जाता है। इसमें समुदाय को सीमित व खुशहाल परिवार से जुड़ीं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस मौके पर एसीएमओ डॉ राजेश प्रसाद और जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने भी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित किया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए इन्हें मिला सम्मान – जिला मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता पूनम गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में हरहुआ पीएचसी एमओआईसी डॉ संतोष कुमार, चिकिसाधिकारी डॉ रंगूल मिश्रा, बीपीएम बसंत श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स रोज़ मेरी बोत्ना व एएनएम किरन लता देवी, चोलापुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ आरबी यादव, चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना सिंह, बीपीएम प्रेरणा श्रीवास्तव, बीसीपीएम सीमा देवी, स्टाफ नर्स श्याम बाला व एएनएम सरोज देवी तथा अराजीलाइन सीएचसी के अधीक्षक डॉ नवीन सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ रीति सिंह, बीपीएम बृजमोहन शर्मा, बीसीपीएम ममता वर्मा, स्टाफ नर्स वंदना कुमारी और एएनएम सरोज देवी को सम्मानित किया गया। शहरी पीएचसी मँड़ुआडीह की एमओआईसी डॉ ममता पाण्डेय, आनंदमई पीएचसी के एमओआईसी डॉ गुलरेज़ आलम और पीएचसी बड़ीबाजार की एमओआईसी डॉ अनुजा स्मृति को सम्मानित किया गया। इन सभी ने दूसरी और तीसरी तिमाही की प्रसव पूर्व जांच व उच्च जोखिम गर्भवती के स्वास्थ्य इकाई पर ससमय उपचार एवं प्रबंधन के लिए गुणवत्तापरक सेवाएँ प्रदान की।

हेल्थ रेंकिंग डैशबोर्ड में वाराणसी का प्रदेश में दूसरा स्थान

कार्यक्रम में समस्त डिप्टी सीएमओ, एसीएमओ, डीपीएम, जिला नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक, डीसीपीएम सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment