Latest News

Sunday, April 09, 2023

मोबाइल चोर को कैंट पुलिस ने मोबाइल और नगद के साथ किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं छित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलास व मुखबिर की सहायता से मु0अ0सं0 163/23 धारा 379,411,413,414 भा0द0वि0 थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शमीम हाशमी उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 महबूब हाशमी उर्फ छेदाऊ निवासी ए-20/70 जर्गुलर थाना आदमपुर वाराणसी को आज दिनांक 09.04.2023 समय 07.30 बजे पुराने वरुणा पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी गयी मोबाइल सैमसंग जड फोल्ड-4 को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




गिरफ्तार अभियुक्त शमीम हाशमी उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 महबूब हाशमी उर्फ छेदाऊ नि० ए-20/70 जर्गुलर थाना आदमपुर वाराणसी जिसकी उम्र करीब 38 वर्ष है। अभियुक्त के पास से मोबाइल सैमसंग जेड फोल्ड 4 क्रीम कलर कीमती करीब 1,50,000/- रूपये बरामद हुआ है।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 शत्रुघ्न सिंह थाना कैंट, उ0नि0 राजकुमार थाना कैंट, हे0का0 बृजबिहारी ओझा थाना कैट कमिश्ररेट वाराणसी शामिल रहे।

6-का0 प्रेम पटेल थाना कैट कमिश्नरेट वाराणसी।

No comments:

Post a Comment