Latest News

Friday, March 3, 2023

रेलवे सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, नगद 90000 के साथ कई मोबाइल फ़ोन बरामद

वाराणसी: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में आपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत दिनांक 01.03.23 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन के हेड कांस्टेबल राम मगन एवं कांस्टेबल राम नयन यादव द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत गाड़ी संख्या 15232 के स्कोर्ट के दौरान यात्री सामानों की चोरी करने वाले 02 शातिर चोर से रेलयात्री के चोरी किये गए 01 अदद Samsung टैब व 02 रेडमी मल्टीमीडिया मोबाइल, 01 सेमसंग मल्टीमीडिया मोबाइल, 01 वीवो मल्टीमीडिया मोबाइल कुल 4 मोबाइल व 1 टैब 90000/- रुपये के साथ पकड़ा गया।


 पूर्वोत्तर रेलवे मना रहा है अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

पकड़े गये अभियुक्त 19 वर्षीय मोहम्मद कादिर बहेड़ा जिला दरभंगा बिहार एवं 28 वर्षीय हरिहर महतो महाराजगंज जिला छपरा बिहार राज्य का निवासी है। उक्त आरोपी  रेलवे स्टेशन पर यात्रीगाड़ियों में यात्रियों के चढ़ते व उतरते समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर व चलती गाड़ी में  रेलयात्रियों नींद में होने पर कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि को चोरी किया करते थे। 

कालोनाइजर के अवैध प्लाट पर चला VDA का बुलडोजर, मचा हडकंप

उक्त दोनों के खिलाफ अपराध  पंजीकरण-  रारेपु/छपरा अपराध संख्या- 49/23 u/s 379, 411, 414 IPC s/v मो0  कादिर आदि दिनाँक - 01.03.23 पंजीकृत किया गया । मामले की जांच राजकीय रेल पुलिस  छपरा द्वारा की जा रही है।

मेडिकल स्टोर में चल रही थी पूर्वांचल स्किन क्लीनिक, औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment