Latest News

Friday, September 09, 2022

अखिलेश यादव के नेतृत्व राष्ट्रीय समता पार्टी बढ़ेगी-शशिप्रताप सिंह

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उतर प्रदेश अखिलेश यादव जी से भारतीय लोकतांत्रिक गठबन्ध व राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशिप्रताप सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पदाधिकारी अध्यक्ष महिला मंच दीदी वंदना सिंह सलाहकार राजकुमार गुप्ता जी ने तीसरी बार मुलाकात किया।


उन्नाव का घोटालेबाज वाराणसी में कर रहा राज?

शशिप्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि पुर्वांचल की सभी क्षेत्रीय राजनैतिक पार्टियों को भा. लोक. गांठ. के घटक दल संयोजक शशिप्रताप सिंह के नेतृत्व में चाय पर मिलेगा। शशिप्रताप सिंह ने बताया कि अगले महीने में अखिलेश यादव जी का वाराणसी आने का कार्यक्रम बनेगा और एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन गठबन्ध के द्वारा होगा जिसमें मुख्य अतिथि होंगे। आने वाले सभी चुनाव गठबन्धन सपा के साथ मिलकर लडेगा शशिप्रताप ने बताया कि राष्ट्रीय समता पार्टी अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगा। उनके दिशा निर्देश का पालन करेगा।

निरीक्षण में चार और अस्पतालों में मिली गड़बड़ी, पंजीयन रद्द होने के बाद भी संचालित हो रहा था एक अस्पताल

अखिलेश यादव सूझबूझ वाले नेता है कड़ी मेहनतकस व्यक्तित्व है युवा साथियो के लिए नाजिर व बुजुर्गों को आदर्श मानने वाले नेता है जो सबको एक डोर में बांधकर चलना चाहते।

इस बातचीत से प्रभावित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन राजकुमार जी, महिलामंच अध्यक्ष दीदी वंदना सिंह, प्रमुख महासचिव पुनवसी प्रजापति ,ठाकुर काशी सिंह  प्रकाश जयसवाल, राज राजकुमार गुप्ता जयनाथ यादव, रामप्रकाश यादव डॉ0 रामगोविंद, नेहरु राजभर, संजय राजभर, महिला मुनी राजभर, गोतिमा जी, मनोज चक्रवाल, विजेंद्र पाल, सुमन सिंह, रंजू देवी गुलाब राजभर, केशव सिंह, राजू पटेल, जितेंद्र पटेल, धर्मराज पटेल अजय कुमार मिश्रा, अवनीश राजभर , हिर्दय राजभर, शेषनाथ राजभर, दिनेश पटेल, गुरुदयाल विश्वकर्मा, आदि लोगो ने सराहा और धन्यवाद दिया.

BLW में महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा निर्देशों का दिखा असर

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।


No comments:

Post a Comment