Latest News

Friday, March 11, 2022

CBSE Term 2 Exam Date 2022: सीबीएसई ने टर्म 2 कक्षा 10 की परीक्षा की डेटशीट जारी की, यहां चेक करें पूरा Exam Schedule

CBSE Term 2 Exam Date 2022: सीबीएसई बोर्ड ने टर्म 2 कक्षा 10 परीक्षा की डेटशीट (CBSE Term 2 10th Date Sheet) और कक्षा 12 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी हैं। सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी। सीबीएसई बोर्ड के लाखों छात्र समय टर्म-2 परीक्षा की डेटशीट का बड़ी ही उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे थे। छात्रों की इस उत्सुकता को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 11 मार्च 2022 को सीबीएसई परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी। सीबीएसई मुख्य विषयों की बात करें तो कक्षा 10 के छात्रों का पहला पेपर 27 अप्रैल को इंग्लिश का होगा। इसके बाद 2 मई को होम साइंस का पेपर होगा। सीबीएसई 10वीं का आखिरी पेपर 23 मई को कम्प्यूटर अप्लीेकेशन सब्जेक्ट का होगा। हालांकि 10वीं की परीक्षा 24 मई 2022 तक चलेंगी।




सीबीएसई ने टर्म 2 की डेटशीट जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा शेड्यूल तैयार करते वक्त जेईई मेन समेत तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों को ध्यान में रखा गया है जिससे कि छात्रों के पेपर न टकराएं।  सीबीएसई टर्म 2 10वीं परीक्षा और सीबीएसई टर्म 2 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर अब पूरा परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यहां नीचे डेट शीट दी जा रही है।


आजम खान को एक और मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत, अभी भी जेल में रहेंगे समाजवादी पार्टी नेता


यहां चेक करें पूरा CBSE Term-2 Class-X Exam 2022 Schedule





पहली बार आजादी के बाद लखनऊ की मोहनलालगंज सीट पर खिला कमल, जानिए पूरा इतिहास

आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं परीक्षा में हर साल करीब 17-18 लाख छात्र भाग लेते हैं, वहीं 12वीं परीक्षा के लिए भी करीब 14 लाख छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कराते है। पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा 2021 में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2021 की बात करें तो पिछले साल 14.5 लाख विद्यार्थी परीक्षा में पंजीकृत थे

एक हजार से कम वोटों से जीतकर बने विधायक, तीन सौ से कम वोटों से छह हारे  

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment