यूपी के बच्चों के लिए बड़ी खबर है! उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के केम होने के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है. अब उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है. सोमवार यानी 14 फरवरी से प्रदेश में नर्सरी से लेकर क्लास-8 तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल रीओपन हो रहे हैं और ऑनलाइन क्लास का सिस्टम खत्म होने वाला है. मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, आपको यह बता दें कि पिछले हफ्ते क्लास-9 से लेकर क्लास-12 तक के सभी स्कूल और यूनिवर्सिटी-कॉलेज खोल दिए गए थे.
कोरोना प्रोटोकॉल का हो सख्ती से पालन
अपर मुख्य
सचिव, गृह अवनीश
कुमार अवस्थी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बताया है कि कोविड प्रोटोकाल के साथ
सोमवार से सभी स्कूल खोले जाएंगे. अभी तक ऑनलाइन क्लास चल रही थीं, लेकिन अब कोविड गाइडलाइंस का पालन
करते हुए भौतिक रूप से क्लासेस लगाई जानी हैं. हालांकि, सभी स्कूलों को यह विशेष रूप से
ध्यान रखना होगा कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो.
मैनेजमेंट भी कर रहा था स्कूल
खोलने की मांग
गौरतलब है
कि 7 फरवरी को
क्लास-9 से लेकर
ऊपर के सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोले जाने के बाद से
ही स्कूल छोटे क्लासेस खोलने की भी मांग कर रहे थे. अब उनकी यह मांग पूरी होने जा
रही है.
दिशा-निर्देश भी जारी
स्कूल खोले
जाने को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं. क्लास की कैपेसिटी के अनुसार 50% बच्चों को ही बैठाया जाएगा. मास्क
बेहद जरूरी है. स्कूल के मेन गेट पर पर हेल्प डेस्क बनेगी. इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि की मदद से
कोविड के लक्षण वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा. स्कूल कैंपस में सैनिटाइजेशन और
साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था होगी. कुछ भी इवेंट तभी किया जाएगा जब सोशल डिस्टेंसिंग
का पालन करने के लिए स्कूल के पास जगह हो. क्लचरल इवेंट में कोरोना गाइडलाइंस का
पालन होगा. स्कूल रोज सैनिटाइज किया जाएगा.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment