ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला करने के मामले में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. तीन फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए फायरिंग के मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसने मुख्य आरोपी को अवैध हथियार मुहैया कराए थे. पुलिस के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
दो की हो चुकी है गिरफ्तारी
आपको बता
दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तैयारियों में जुटे असदुद्दीन ओवैसी की
गाड़ी पर फायरिंग का मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.
पुलिस ने दोनों आरोपी सचिन पंडित और शुभम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज
दिया है. अब सचिन को हथियार देने वाले आरोपी को भी पकड़ लिया गया है. गौरतलब हो कि
तीन फरवरी को चुनाव प्रचार से वापस दिल्ली लौटते समय असदुद्दीन ओवैसी की कार पर दो
युवकों ने हमला कर दिया था. वह किठौर से एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद
वापस दिल्ली लौट रहे थे.
अब और नहीं होगी ऑनलाइन क्लासेस! मंडे से नर्सरी से क्लास-8 तक के सभी बच्चे जाएंगे स्कूल
एएसपी सर्वेश के मुताबिक
हापुड़ के ASP सर्वेश मिश्रा ने बताया कि 3 फरवरी को एआईएमआईएम प्रमुख
असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तर
शख्स ने हमले के मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को अवैध हथियार मुहैया कराया था. पुलिस
अधिकारी ने बताया कि इस दिशा में जरूरी कार्रवाई की जा रही है. ओवैसी के काफिले पर
हमले की घटना सामने आते ही सनसनी फैल गई थी.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment