राष्ट्रिय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सिएम के गर्मी वाले बयान पर जमकर चुटकी ली और कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरी तो गर्मी निकलने वाली नहीं है लेकिन इस बार चुनाव के बाद उनकी गर्मी जरूर निकलेगी और वह उन्हें गोरखपुर अच्छा कंबल भेजेंगे. राष्ट्रिय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शुक्रवार को सहारनपुर जनपद की 3 विधानसभाओं में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर मुख्यमंत्री योगी पर हमला बोला.
गोरखपुर भेजेंगे कंबल-जयंत चौधरी
जनसभा को
संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रिय लोक दल के
अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि आप इतना वोट करोगे कि जो आपकी गर्मी निकालना
चाह रहे हैं उनके बोल बंद हो जाएं और कुछ कहने की जरूरत नहीं है. इनके लिए एक
अच्छा सा कंबल खरीदेंगे और चुनाव के बाद गोरखपुर भेजेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने
कहा कि बाबा ओवर हीट हो गए हैं ज्यादा गरम हो गए हैं.
हम लोगों को साथ आना होगा
जयंत चौधरी
ने कहा मेरी तो गर्मी निकलेगी नहीं और ना ही किसी किसान की निकाल सकते हैं. किसान
अपनी ताकत को भुला बैठा था. जयंत ने कहा कि हमें बांटना कितना आसान है. 2 मिनट नहीं लगती हम आपस में लड़
जाते हैं बंट जाते हैं. आपस में लड़ते रहिए कोई बात नहीं लेकिन ये बाहर वालों के
लिए परिवार को इकट्ठा होना ही पड़ेगा. शहीद किसानों के परिवार के लिए भी उनके
सम्मान की लड़ाई है साथ में आना होगा. यदि चूक गए तो लगेगा कि ठंडे पड़ गए.
बाबा तनाव में रहते हैं
राष्ट्रिय लोक दल मुखिया ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल जो बाबा आते हैं, ऐसा लगता है पता नहीं किस तनाव
में हैं. उनके बारे में बताया जाता है कि वह सोते नहीं हैं. मैं तो चाहता हूं कि 5 घंटे सो जाएं. इतना तो सोना ही
चाहिए, जब शरीर को
आराम नहीं मिलता तो वह तनाव चेहरे पर ही दिखता है. उन्होंने कहा कि मोदी जी भी
तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सोते नहीं हैं. सिएम सपने नहीं देखते. मुझे बड़ा
ताज्जुब हुआ कि मोदी जी ने कहा कि वह सपने नहीं देखते, संकल्प लेते हैं. मुख्यमंत्री को
आराम पूरा मिलना चाहिए, वह ओवर हीट
हो गए हैं . दूसरी बात जब भी वह कुछ बोलते हैं वो जिन्ना, औरंगजेब, पाकिस्तान के अलावा उनके पिटारे
में कुछ भी नहीं हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment