Latest News

Tuesday, February 01, 2022

ब्रेकिंग न्यूज़: बीजेपी ने लखनऊ की सभी 9 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, जानें किसका टिकट कटा और किसको मिला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्‍मीदवारों की एक और सूची जारी की है. इस सूची में 17 प्रत्याशियों का नाम शामिल हैं. भाजपा ने लखनऊ की सीटों पर भी प्रत्याशी उतारे हैं. कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा है. उनकी जगह ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को सरोजिनी नगर से टिकट दिया गया है. अविनाश त्रिवेदी और सुरेश तिवारी का भी टिकट कटा है. 



किसे कहां से मिला टिकट?
सरोजिनी नगर से ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरालखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक को टिकट दिया है. मलिहाबाद से सिटींग विधायक जया देवी को दोबारा टिकट मिला है. बता दें कि जया देवी केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी हैं. इसके अलावा ऊंचाहार से अमरपाल मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, भगवंतनगर से विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का टिकट कटा है. उनकी जगह बीजेपी ने इस बार आशुतोष शुक्ला पर भरोसा जताया है. 

यहां देखें पूरी सूची-




उत्तर प्रदेश चुनाव एक नजर में 
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment