यूपी के सहारनपुर में बसपा सरकार में एमएलसी व खनन कारोबारी रहे मोहम्मद इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी को मान्यता नहीं मिलने के कारण छात्रों का भविष्य अंधकार में लटक गया है। इसके चलते छात्र राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बताया कि साल 2016 में एडमिशन लिया था। 2 साल की एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद पता चला कि उनका नाम 3 महीने पहले ही यूनिवर्सिटी से हटा दिया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने इस बारे में किसी तरह की कोई भी सूचना नहीं दी और लगातार उनसे फीस लेते रहे।
इसके बाद छात्र न्यायालय में गए, लेकिन वहां भी इंसाफ नहीं मिला। छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई
के दौरान में 30 से 35 लाख रुपए
प्रत्येक छात्र के खर्च हुए हैं और अब वे ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि आगे कुछ कर
पाएं। परेशान होकर वे राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment