Latest News

Wednesday, February 02, 2022

आज का राशिफल: रिश्तों में जल्दबाजी न दिखाएं कुंभ राशि के लोग, लेन-देन न करें ये जातक, जानें आज क्या कह रहे सितारे?

आज का राशिफल पंचांग के अनुसार आज 2 फरवरी 2022 बुधवार है. आज भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है. कुंभ राशि के जातक स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. मेहनत की तुलना में प्रतिफल सामान्य रहेगा. कुंभ राशि के लोग बजट पर अंकुश रखेंगे. रिश्तों में जल्दबाजी न दिखाएं.  जानिए आज के दिन किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल.



मेष: जातको के लिए बुधवार का दिन शुभ रहेगा. इस बुधवार कार्यक्षेत्र में प्रभाव बना रहेगा. आपको अच्छा धन लाभ होगा. परिवार की जरूरतों का आप पूरा ध्यान रखेंगे. चुस्ती-फुर्ती के साथ आप अपने प्रत्येक कार्य को बहुत ही आसानी से पूरा करेंगे. छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. 

वृषभ : जातको का आज का दिन शिक्षा प्राप्ति के लिए अच्छा है. मेहनत के अनुसार आपको सफलता मिलेगी. उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विदेश जाने की योजना सफल होगी. बुधवार के दिन आपके अंदर कार्य को करने के लिए नई ऊर्जा का संचार होगा. इसके अलावा कामकाज के लिए दिन बेहतर है. 

मिथुन : जातको आज आपका दिन अच्छा बीतेगा. व्यापार में लाभ होगा. साथ ही नौकरी में प्रमोशन होगा. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा. बुधवार के दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है. कार्य क्षेत्र में भी उत्तम स्थिति देखने को मिलेगी. घर में खुशी का माहौल बनेगा.  

कर्क: जातको के लिए बुधवार का दिन मांगलिक कार्य के लिए शुभ रहेगा. आपका मन प्रसन्न रहेगा. बहुत दिनों के बाद किसी अपने से मिलने का मौका मिलेगा. नए कार्य की शुरुआत लाभकारी रहेगी. साथ ही कोर्ट-कचहरी के मामलों से आपको मुक्ति मिल सकती है. काम काज में अच्छा धन लाभ होगा.

सिंह : जातको आज आपके कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है. परिवार की तरफ से आप बेफिक्र रहेंगे. इसके अलावा भाग्य आपके साथ है. कार्य क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. इस बुधवार व्यापारी वर्ग को विशेष रूप से अच्छे फल प्राप्त होंगे जिससे धन लाभ के योग बनेंगे.

कन्या : जातको आज बुधवार का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. कामकाज में सफलता के साथ लाभ होगा. साथ ही आप प्रशंसा के पात्र होंगे. इस बुधवार आप बेचैनी महसूस करेंगे और आपका खराब स्वास्थ्य आपकी बेचैनी का कारण होगा. छात्रों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. 

तुला : जातको को अतीत में सीखे गए सबक को सकारात्मक तरीके से काम में लाना चाहिए. अपने प्रियजनों के साथ व्यवहार करते समय सकारात्मक रहें. बुधवार के दिन आपको परिवार का सुख अच्छा मिलेगा. साथ ही आप मांगलिक कार्य या समारोह में शामिल होंगे. व्यक्ति विशेष से मुलाकात यादगार रहेगी. कामकाज के लिए दिन उत्तम है. इसके अलावा आपको प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. 

वृश्चिक : जातको आज आप चतुराई का प्रयोग करते हुए कार्य करेंगे और उसमें आपको सफलता मिलेगी. आप अपनी कार्य योजनाओं को अपनी इच्छानुसार पूरा करेंगे. साथ ही आपको पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा. आप अच्छे कार्य की ओर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. इस बुधवार आपको मानसिक शांति मिलेगी. 

धनु : जातको बुधवार के दिन आप काफी प्रसन्न रहेंगे. आपके सहज ज्ञान में वृद्धि होगी और विचारों में दृढ़ता आएगी. आप वार्तालाप की निपुणता और अपनी चुस्ती-चालाकी का प्रयोग करते हुए अपने कार्यों को पूरा करेंगे.

मकर : जातक आज आप परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे और आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी. आपको भाग्य का पूरी तरह से तो साथ नहीं मिलने वाला लेकिन अगर आपके कोई कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामले हैं तो उनमें आपको थोड़ी राहत मिल सकती है.

कुंभ: जातको का बुधवार का आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा. साथ ही आप मांगलिक कार्य में शिरकत करेंगे. कार्य क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे. आपको भाग्य का साथ मिलने वाला है. इसके अलावा आप मीठी वाणी बोलकर दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होंगे. निवेश के मामलों में बेहतर रहेगे. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. मेहनत की तुलना में प्रतिफल सामान्य रहेगा.  कुंभ राशि के जातक स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. मेहनत की तुलना में प्रतिफल सामान्य रहेगा. कुंभ राशि के लोग बजट पर अंकुश रखेंगे. रिश्तों में जल्दबाजी न दिखाएं.  

मीन : जातको को तनावपूर्ण रिश्ते में फंसने से बेहतर है सिंगल रहना. चीजों को इस नजरिए से देखें और जीवन की पेशकश का आनंद लें. आपका बुधवार का दिन अच्छा बीतेगा. शरीर में भी फुर्तीलापन देखने को मिलेगा. आपके व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा. आपके नौकरी के हालात भी अच्छे बने रहेंगे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. पूर्वांचल खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment