सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी मुसलमानों को खत्म करना चाहती है.
अखिलेश के 300 यूनिट बिजली फ्री पर बोले बर्क
अखिलेश यादव
के 300 यूनिट
बिजली फ्री देने के वादे पर उन्हीं के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि, इलेक्शन है और इलेक्शन की बातें
अलग होती हैं. वैसी बातें अलहदा होती हैं.
भाजपा ने फैलाई नफरत
शफीकुर्रहमान
बर्क ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने सिवाय नफरत फैलाने के और हिंदू
मुस्लिम नारे के अलावा कोई बुनियादी काम नहीं किया है. उनके द्वारा सिर्फ नफरत
फैलाई गई है. सांसद बर्क ने कहा कि बीजेपी की बुनियादी ही नफरत पर है.
यह लोग मुसलमानों को खत्म करना
चाह रहे हैं
सपा के
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि यह सरकार और यह लोग मुसलमानों को खत्म करना चाह
रहे हैं. इसी पर जो हमने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने धर्म संसद की बात कही और कहा
कि क्या हम इतने कमजोर हैं.
हम कौम की बात करते
हैं-शफीकुर्रहमान बर्क
समाजवादी
पार्टी के सांसद ने कहा कि हम कौमी हैं, कौम की बात करते हैं और हमारा
मकसद झगड़े फसाद कराना नहीं है. हमारा मकसद है और हमारा एक मैसेज है जो आवाम तक
पहुंचना चाहिए. लोग सपा को वोट दें. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि उनकी पार्टी के लोग
टूट-टूट कर समाजवादियों के पास आ गए. बीजेपी के लोग उनके काम से इत्तेफाक नहीं
करते थे.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 10 फरवरी को होगा. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का
मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का
मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का
मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का
मतदान 3 मार्च और 7वें व आखिरी चरण
का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment