Latest News

Wednesday, February 02, 2022

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी 5 फरवरी को जारी करेगी घोषणा पत्र, रोजगार सहित इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है. इसके बाद अब सियासी दलों की ओर से चुनावी वादों की बयार बहेगी. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर 5 फरवरी को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, धर्मेंद्र प्रधान समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. 



भाजपा की ओर से जारी होने वाले घोषणा पत्र में पार्टी का मुख्य फोकस युवाओं, किसानों और महिलाओं पर होने की उम्मीद है. भाजपा किसानों की आय दोगुनी, युवाओं को रोजगार सृजन के मुद्दों को शामिल कर सकती है. वहीं, पार्टी की कोशिश आधा आबादी को साधने की भी रहेगी. इसको लेकर महिलाओं को स्व रोजगार और उनकी सुरक्षा, सम्मान से जुड़ी घोषणा के साथ-साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मुद्दे शामिल किये जा सकते हैं. 



गौरतलब है कि सपा ने 10 सूत्रीय संकल्प जारी किया है. जिसमें सपा की सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली, सभी फसलों के लिए एसएसपी, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, और 15 दिनों में गन्ना किसानों के भुगतान का ऐलान किया है. साथ ही किसानों को ब्याज मुक्त लोन देने की भी घोषणा की है. वहीं, कांग्रेस ने युवा घोषणा पत्र के जरिए युवाओं को 20 लाख नौकरी देने, महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 40 प्रतिशत आरक्षण के साथ-साथ शिक्षा, सुरक्षा के लिए कई ऐलान किए गए हैं.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment