Latest News

Saturday, February 19, 2022

बॉलीवुड एक्टर ने खाई कसम कहा यूपी में योगी आये तो कभी नही आऊंगा भारत, लोग करने लगे ऐसे सवाल

यूपी में इन दिनों विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, ये सियासी संग्राम अब अपने चरम पर पहुच चूका है। ये चुनाव सात चरणों में होने वाला है, जिसमें से दो चरणों के लिए मतदान डाले जा चुके हैं। इसका तीसरा चरण अब 20 फरवरी को होने वाला है। इसी बीच अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK), जो आए दिन नेताओं पर हमला बोलते रहते हैं। अब कमाल राशिद खान ने जोश में आकर ये कह दिया है कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी जी जीते तो वो हमेशा के लिए भारत छोड़ देंगे। उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स जमकर उनके मजे लेने लगे हैं।


दरअसल कमाल राशिद खान (KRK) ने हाल ही में अपने ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं भारत कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली। वहीं उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स अजब-गजब के ट्वीट कर रहे हैं।



अभिनेता के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए श्वेता गुप्ता नाम की यूजर ने लिखा है वचन लिया नहीं दिया जाता है ,सौगंध ले ले। आएंगे तो योगी जी हीं। वहीं अखिलेश नाम के यूजर ने कहा मुनव्वर राणा और आप, अपने वचनों पर टिके रहना! क्योंकि 11 मार्च के दिन, कई लोगों के 12 बजने वाले हैं। अगर आप गलती से भारत आ भी गए तो धक्के मारकर वापस भेजे जाओगे, क्योंकि बच्चा-बच्चा जानता है- आएंगे तो योगी ही.. और हां- ये पोस्ट डिलीट बिल्कुल मत करना….’

आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद का चुनाव संपन्न, डॉ. के.पी. अग्रवाल जनरल प्रेसिडेंट तो डॉ. शशि कान्त दीक्षित चीफ सेक्रेटरी चुने गए

इसी क्रम में मुरली कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा आपकी यहां आवश्यकता भी नहीं है, आप यहां रायता फैलाने के अलावा कुछ करते भी नहीं हैं। इस निर्णय के बाद अब आप अभी से सोच लीजिए किस देश में जाना है क्योंकि आएंगे तो योगी जी ही। योगी जी प्रचंड बहुमत से आ रहें

जारी होंगे आज परीक्षा परिणाम! फटाफट ऑनलाइन ऐसे करें चेक

उधर अनिल कुमार कलवार नाम के यूजर ने कहा लगता है शिमला की थंडक आपको भी पसंद नहीं है। आयेंगे तो बाबा जी और 2024 में मोदी जी। इसी बीच अशोक मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है अफसोस आप भारत दोबारा नहीं आ सकते हमें खेद है

सपा के कैंट सीट से पूजा यादव और उत्तरी से अशफाक अहमद ने किया नामांकन

दूसरी तरफ अल्पेश पटेल ने कमाल राशिद खान के मजे लेते हुए लिखा है सुनने में आया है कि आपने मीका सिंह को चैलेंज किया था कि वो आपके घर पर आए, लेकिन उसके पहले ही आप भाग गए थे, क्या ये सही है ?’

 वाराणसी के हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धर्मांतरण की शिकार छात्रा लावण्या को न्याय की मांग को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment