उत्तर प्रदेश के उन्नाव हत्या मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. सभी बड़े नेता इस केस में बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी बड़ा बयान दिया है. ओवैसी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि फौरन बुलडोजर भेजे. वहां देखते हैं क्या करते हैं.
अच्छे नतीजों की उम्मीद में ओवैसी
वहीं, रामपुर में एक निजी टीवी चैनल के
कार्यक्रम में पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस
चुनाव में उनकी पार्टी की क्या स्थिति होगी. ओवैसी
ने कहा कि पहले के मुकाबले हमारी पार्टी के लिए बहुत बेहतर नतीजे जाएंगे. बहुत
अच्छा रेस्पॉन्स है. अच्छा नतीजा आएगा.
यूपी चुनाव 2022: एक और आरोपी गिरफ्तार असदुद्दीन ओवैसी पर हमले मामले में, मुहैया कराए थे हथियार
उन्नाव मामले में बोले ओवैसी
उन्नाव
मामले में समाजवादी पार्टी नेता का नाम आने के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी बोले कि
उसकी इन्क्वॉयरी करनी चाहिए. सरकार को चाहिए की फ़ौरन बुलडोजर भेजे वहां देखते हैं
क्या करते हैं.
आजम खान के लिए की दुआ
आज़म खान के
गढ़ में असदुद्दीन ओवैसी ने आज़म खान पर बात करते हुए कहा कि हम अल्लाह से दुआ कर
रहे हैं कि अल्लाह उनको मुश्किलों से राहत दें. वहीं, ओवैसी ने अब्दुल्ला आज़म पर बोलने
से इनकार कर दिया.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment