भारत विकास परिषद् की वाराणसी शाखा द्वारा आज सिगरा स्थित आशीर्वाद लॉन में आडियों, विडियो और गीतों के माध्यम से स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में लता जी के अविस्मर्णीय और कालजयी सुमधुर गीतों को सदस्यों और कलाकारों ने गाना और विडियो के माध्यम से सुनाया. परिषद् के सदस्यों ने अपने अपने रचनात्मक तरीके से लता जी को श्रद्धांजलि दी. बीएचयू की डॉ संगीता पंडित ने लता जी गायकी की बारीकियों पर प्रकाश डाला|
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के प्रारंभ में शाखा के अध्यक्ष
राकेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में हमारे संवाददाता को बताया कि आदरणीय लता जी वह
शक्सियत थी जो सात दशको के दौरान की तीन पीढ़ी के जीवन का हिस्सा बन कर अपनी मखमली
आवाज को रिकॉर्ड प्लेयर कैसेट डीवीडी और अब इन्टरनेट के माध्यम से हर दौर में
कर्णप्रिय बनी रही. जिसके लिए उन्हें पद्मविभूषण दादा साहब फाल्के अवार्ड
राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार एवं भारत रत्न ऐसे सम्मान से नवाजा गया. ऐसे राष्ट्र की
धरोहर के अलविदा होने पर एक सबसे बेहतरीन शख्सियत को खोना पड़ा जो कि अपने 60-70
वर्ष की खुद की आयु में युवा अभिनेत्रियों के लिए जो गाने गाये वाकई वह बहुत सदाबहार
और विलक्षण प्रतिभा ही है. रंजना केशरी एवं हेमन दास तलरेजा द्वारा सभी सदस्यों और
अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन निर्मल जोधी ने किया. धन्यवाद
ज्ञापन सचिव अनिल मेहरोत्रा द्वारा दिया गया|
उक्त आयोजन को सफल बनाने में निम्नलिखित सदस्यों का
विशेष योगदान रहा. सर्वश्री हेमानदास, अजय सिंह, संतोष सिंह, हरीश रिजवानी, मनीष
जायसवाल, संदीप जायसवाल, गिरीश गुप्ता, चन्द्र कुमार पंजाबी, प्रशांत सिंह और
राकेश राम रख्यानी जी और भारत विकास परिषद् के राष्ट्रिय मंत्री श्री ब्रह्मानंद
पेशवानी जी, प्रमोद राम त्रिपाठी जी आदि लोगों की उपस्थिति रही|
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment