Latest News

Sunday, February 13, 2022

आधार को पैन कार्ड से लिंक फटाफट कर लें, नहीं तो चुकाने होंगे इतने रुपये!

Aadhaar PAN Card Link: आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों ही बेहद जरूरी दस्तावेज है. पैन कार्ड का इस्तेमाल वित्तीय लेन देन के साथ आपकी निजी पहचान की जानकारी देने का दस्तावेज है. अगर आप बैंक अकाउंट खोलने जाएं या फिर टैक्स रिटर्न फाइल करें तो पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. वैसे ही आधार कार्ड भी हर एक नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. ऐसे में अगर आपका आधार-पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो तुरंत अपने आधार-पैन को लिंक कर लें. ऐसा नहीं होने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. 



ये है आखिरी तारीख 
आपको बता दें कि सरकार ने पैन नंबर को आधार से जोड़ने के लिए आखिरी तारीख तय कर ली है. पैन नंबर को आधार से जोड़ने के लिए आपके पास 31 मार्च 2022 तक का समय है. अगर आपने इसके पहले लिंक नहीं किया, तो आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.  

यूपी आज की हलचल: आज दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर, फटाफट हो जाएं अपडेट

ऐसे करें लिंक 
1. PAN Card को  Aadhaar Card से Link करने के लिए सबसे पहले आपको  इस 
https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home लिंक पर क्लिक करना होगा. 
2. इसके बाद पेज खुलने पर बाईं तरफ 'Link Aadhaar' के विकल्प पर क्लिक करें.

3. यहां आपको अपनी डिटल्स जैसे- पैन नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर लिखकर "Link Aadhaar" पर क्लिक करें

4. इस प्रक्रिया के बाद आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक हो जाएगा. 

SMS से भी करें लिंक
आप आसानी से पैन कार्ड को आधार से एसएमएस के जरिए भी कर सकते है.  आप 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजकर दोनों को लिंक कर सकते हैं. पैन को आधार संख्या से जोड़ने के लिए, आपको UIDPAN <स्पेस> <12 अंक आधार> <स्पेस> <10 अंक का पैन नंबर टाइप करके एक एसएमएस भेजना होगा. अगर आपका नाम और जन्म तिथि दोनों कार्ड में एक समान रहा, तो इसके बाद आपके आधार नंबर को पैन नंबर से जोड़ा दिया जाएगा. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment