उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSESSB) ने माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल भर्ती (Principal Recruitment) 2013 के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना जारी की है. 2 जनवरी को सेलेक्शन बोर्ड, प्रयागराज (Prayagraj) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, विज्ञापन संख्या/03/2013 प्रधानाचार्य के विज्ञापित पदों के सापेक्ष मिले ऑफलाइन (Offline) आवेदन टाइप करवाकर इसे अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.org पर अपलोड किया गया है.
उत्तर प्रदेश
के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती का इंतजार कर रहे कई
अभ्यर्थी सेवानिवृत्त हो गए या सेवानिवृत्ती के करीब पहुंच गए. ऐसे अभ्यर्थियों को
अब चयन प्रक्रिया से बाहर होना पड़ेगा.
प्रिंसिपल पद पर 8 साल से अटकी हुई थी भर्ती
प्रक्रिया
गौरतलब है
कि दिसंबर 2013 में प्रधानाचार्य के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसके
बाद 8 साल से
भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई थी. अब सेलेक्शन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी की है कि उच्च
न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सेलेक्शन प्रोसेस 31 जनवरी 2022 तक पूरी करनी है. अनुपालन में
सेवानिवृत्त होने वाले अभ्यर्थियों और सीनियर अध्यापकों को प्रक्रिया में शामिल
नहीं करने का फैसला लिया है. साथ ही जो अभ्यर्थी 31 जनवरी 2022 को 60 साल के हो रहे हैं, उन्हें चयन प्रक्रिया में शामिल
नहीं किया जाएगा. अवशेष सूची में से केवल 2 सीनियर अध्यापक प्रक्रिया में
शामिल होंगे.
बोर्ड ने आवेदनों को किया ऑनलाइन
बोर्ड ने
विज्ञापन में भर्ती के लिए भरे गए ऑफलाइन आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया है. ऑफलाइन
आवेदनों के ऑनलाइन संस्करण के सत्यापन के लिए चयन बोर्ड की वेबसाइट पर विस्तृत
अनुदेश, यूजर
मैनुअल/प्रक्रिया और पोर्टल का लिंक प्रदशित है.
8 जनवरी तक एक्टिव रहेगा पोर्टल
संबंधित अभ्यर्थियों
को आवेदन की सूचनाओं की सत्यता का वेरिफिकेशन करना है. किसी गलती की स्थिति में
उसे सबूत सहित अपडेट करना होगा. उसके बाद विज्ञापित संस्थाओं में से नियमानुसार 3 संस्थाओं की अधिमानता का विकल्प
भी पोर्टल पर भरना होगा. इसके लिए पोर्टल 8 जनवरी तक एक्टिव रहेगा. सबसे
जरूरी बात यह है कि सूचनाएं अपडेट करने और अधिमानता विकल्प भरने का केवल एक अवसर
मिलेगा.
आवेदनों को लेकर विभिन्न प्रश्न किए गए हैं, चयन बोर्ड जिनके जवाब
इस प्रकार दिए हैं-
- जिसकी सूचनाएं ऑनलाइन भरे गए आवेदन के अनुसार नहीं हैं उन्हें सबूत के
साथ ऑनलाइन ही ठीक कराया जाना है. इसे नए आवेदन की सूचना न समझा जाए.
- इस भर्ती के लिए जारी विज्ञापन और 06-02-2014
को जारी संशोधित विज्ञापन के अनुसार आवेदन पत्र
प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25
फरवरी 2014
थी.
- विज्ञापन दिनांक 31-12-2013
में दी गई सूचना के अनुसार 1 जुलाई 2014 को अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
- आवेदन में 3 संस्थानों का विकल्प भरना था. यदि संशोधित विज्ञापन में भरे विकल्प की
संस्था निरस्त हो गई है तो उसकी जगह आवेदित मंडल की अन्य संस्था का विकल्प भर
सकते हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment