Latest News

Tuesday, January 04, 2022

किसानों का बरियासनपुर अंडरपास की मांग को लेकर सत्याग्रह जारी, भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को देंगे ज्ञापन

किसान नेता अशोक प्रजापति ने कहा कि  बरियासनपुर में अंडरपास बनवाने के लिए स्वदेश सिंह पटेल जो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कल दिनांक4/01/2022 को  बरियासनपुर इंटर कॉलेज के मैदान मैं ज्ञापन देने का काम किया जाए l बृजेश कुमार पटेल अंतरराष्ट्रीय कोच (खेल विभाग) के नेतृत्व में ज्ञापन देने का कार्य किया जाएगाlबरियासनपुर में अंडर पास बनवाने के लिए किसानों का सत्याग्रहअनवरत जारी हैआज सत्याग्रह का 19 वा दिन हैइस सत्याग्रह स्थल पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर आए और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से अंडर पास बन जाएगा पर आज तक नहीं बन सका. एनएचएआई के पीडी और जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी महोदय ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द रिंग रोड फेज 2 जो बरियासनपुर में बन रहा है उसका निरीक्षण कराकर अंडरपास बनवाया जाएगा.



किसानों का कहना है कि यदि अंडर पास नहीं बनता है तो किसान आंदोलन को और उग्र करेंगे भूख हड़ताल करेंगे अनशन पर बैठेंगे आत्मदाह करेंगे और जरूरत पड़ी तो रिंग रोड फेज2 का काम रोकने का भी किया जाएगा. 

सत्याग्रह स्थल पर राकेश पटेल, लक्ष्मी नारायण पटेल, अजय मौर्या ,बहादुर यादव, बच्चा लाल राजभर, रामकिशुन ,लालजी ,श्याम जी पटेल, उर्मिला देवी ,गीता देवी, संगीता देवी,  प्रेमलता ,निर्मला देवी ,अहिल्याबाई इत्यादि लोग उपस्थित  उपस्थित रहे


किसानों का बरियासनपुर अंडरपास की मांग को लेकर सत्याग्रह जारी, जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन  

रिंग रोड फेज -चिरईगांव ब्लॉक ग्राम -बरियासनपुर में अंडर पास बनवाने के लिए किसानों का 18वें दिन भी सत्याग्रह जारी रहा. किसानों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनको ज्ञापन दिया और जिलाधिकारी से जल्द से जल्द अंडर पास बनवाने की मांग किया. जिलाधिकारी ने भी किसानो को आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द उनके सत्याग्रह स्थल पर आएंगे और मौके का मुआयना करके उनकी मांगो को पूरा करवाने की कोशिश करेंगे. पूर्वांचल खबर को ये सारी जानकारी उनके किसान नेता अशोक प्रजापति ने बताई है.

 


किसानों ने निकला पैदल मार्च 

रिंग रोड फेज -2 चिरईगांव ब्लॉक ग्राम -बरियासनपुर में अंडर पास बनवाने के लिए किसानों का 16 वें दिन भी सत्याग्रह जारी रहा. किसानों ने निकला पैदल मार्च और चिरईगांव बीडियो को सौपा अपना ज्ञापन और BDO साहब से किसानों ने आग्रह किया कि इस ज्ञापन को माननीय जिलाधिकारी महोदय तक पंहुचा दें. जिससे इन सभी किसानों की मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाये.

 


किसानों को संबोधित करते हुए "किसान नेता अशोक प्रजापति "ने कहा कि जब तक  अंडरपास नहीं बन जाता है तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा. और अगर जरुरत पड़ी तो यह सत्याग्रह और भी उग्र होगा हम चक्काजाम, आमरण अनशन, आत्मदाह भी करेंगे जब तक हमारी मांगे सरकार, प्रशासन और एनएचआई पूरी नही करते है.

 

कैबिनेट मंत्री ने खडें किये हाथ ‘बोले मेरे हाथ में कुछ नही’

सत्याग्रह स्थल पर अपने दल के साथ पहुचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किसानों को संबधित करते हुए कहा कि मेरे हाथ में कुछ नही है फिर भी मई कोशिश कर रहा हु कि आप लोगो की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए इसके लिए मै आप लोगो की बात जिलाधिकारी महोदय से करवाने की कोशिश करूँगा.

 

किसानों ने निकला पैदल मार्च

सत्याग्रह के 16 वें दिन किसानों ने भरी संख्या में एकत्रित होकर पैदल मार्च निकला और प्रशासन और सरकार को एक तरह से चेतावनी भी दिया की अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो इसके आगे भी बहुत कुछ हो सकता है. किसानो ने यह पैदल मार्च अपने धरना स्थल से लेकर चिरईगांव ब्लाक तक निकला और BDO को अपना ज्ञापन सौपा.

 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment