यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने कर्मशाला कर्मचारी भर्ती (Workshop Staff Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी है. अब इस भर्ती के लिए आवेदन 27 जनवरी से शुरू होंगे. पहले यह प्रक्रिया आज यानि 20 जनवरी से शुरू होनी थी. यूपी पुलिस (UP Police) भर्ती बोर्ड ने नोटिस जारी किया है. जिसके अनुसार कुछ तकनीकी कारणों की वजह से प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी. भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in है.
जारी नोटिस
में कहा गया है कि अब इस भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक 27 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश रेडियो संवर्ग में वर्कशॉप वर्कर्स के लिए 120 पदों पर भर्तियां होनी है.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की शुरूआत- 27 जनवरी से 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 28 फरवरी 2022 है.
फीस जमा करने की भी अंतिम तिथि- 28 फरवरी 2022 है.
एप्लीकेशन करने के लिए पात्रता
आवेदक किसी
भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष हो.
आवेदक ने
आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर साइंस/इंफोर्मेशन
टेक्नोलॉजी/रेडिया एवं टेलीविजन/इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड कप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी/रेडियो टीवी/इलेक्ट्रिक सप्लाई व मैनुफैक्चरिंग/रेफ्रिजरेशन/मैनेनिक
इंस्ट्रयूमेंट/ मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिकिस/ कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
ट्रेड में सर्टिफिकेट कोर्स पास किया हो
उम्र
20 से 28 साल, यानि आवेदक का जन्म 1 जुलाई 1994 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो.
अधिकतम आयु
सीमा में ओबीसी, एससी व
एसटी वर्ग को 5-5 साल की छूट
मिलेगी.
लम्बाई
सामान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी- 168 सेमी (महिलाओं के लिए 152)
एसटी
कैटेगरी - 160 सेमी
(महिलाओं के लिए 147)
छाती
सामान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी- 79 सेमी. फुलाकर 84 सेमी
एसटी
कैटेगरी के लिए- 77 सेमी.
फुलाकर 82 सेमी
(कम से कम 5 सेमी का फुलाव हो)
ये भी ध्यान रखें
फोटो 6 माह से ज्यादा पुरानी न हो.
सफेद या हल्के ग्रे रंग का सादा बैकग्राउंड जरूरी है.
फोटो चश्मा उतारकर लिया हो.
फोटो में टोपी, मफलर न पहन रखा
हो.
विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर यहां आपको तीन स्टेप्स में आवेदन करना होगा. यहां जानें किस तरह से इन तीन चरणों में करना होगा आवेदन
पहला स्टेप - बेसिक रजिस्ट्रेशन
अभ्यर्थी
ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट की दी गई लिंक पर क्लिक करें. न्यू यूसर को क्लिक
करें और मांगी गई डिटेल भरकर सेव करें. इसके बाद आपका रेफरेंस नंबर व पासवर्ड आ
जाएगा. पहली बार लॉग इन करने के लिए रेफरेंस नंबर व पासवर्ड अभ्यर्थी के मोबाइल
नंबर और ईमेल पर भेजा जाएगा.
दूसरा स्टेप - एबिलिटी डिटेल
कैंडिडेट
अपनी नई कलर्ड फोटो, साइन, प्रिफरेंशियल क्वालिफिकेशन, डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी, रिजर्वेशन के लिए सीमा में छूट के
दावे संबंधी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड और सभी घोषणाओं को ठीक तरह से सबमिट
करना जरूरी है.
तीसरा स्टेप - फीस सबमिशन
फीस पेमेंट होने के बाद ही आवेदन पूरा माना जाएगा. फीस इंटरनेट
बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, डेबिट कार्ड से सबमिट जा सकती है. पेमेंट सक्सेसफुल
होने के बाद अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment