उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Election 2022) के लिए बीजेपी ने 59 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी (BJP Candidate List) कर दी है. पहली सूची में 10 सिटिंग विधायकों की बजाए नए चेहरे चुनाव मैदान में उतारे गए हैं. वहीं 11 सीटों पर टिकट अटके हुए हैं. टिकट बंटवारे के साथ कि अब पार्टी में अंदरूनी घमासान की खबर है. अब पार्टी के सामने डैमेज कंट्रोल की सबसे बड़ी चुनौती आने वाली है.
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र
खंडूरी की पुत्री ऋतु खंडूरी तक का टिकट काट दिया गया है. टिकट बंटवारे के साथ ही
अब भाजपा के सामने बगावत की चुनौती भी खड़ी हो गई है. देहरादून के धर्मपुर
विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के दावेदार वीर सिंह पवार ने निर्दलीय चुनावी ताल
ठोकने का फैसला कर लिया है. वहीं, कर्णप्रयाग
विधानसभा सीट से भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य टीका मैखुरी ने भी निर्दलीय
चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
धनोल्टी विधानसभा सीट से टिकट न मिलने से पूर्व विधायक महावीर रांगढ़ बेहद
नाराज नजर आ रहे हैं. वहीं, कैंट विधानसभा सीट से टिकट न मिलने से भाजपा नेता
जोगेंद्र पुंडीर भी नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति बहुत सी सीटों पर बनी हुई
है. आने वाले दिनों में अब बीजेपी के सामने इस बात की चुनौती खड़ी होने वाली है कि
कैसे रूठों को मनाया जाए और कैसे डैमेज कंट्रोल किया जाय. हालांकि, जिन्हें टिकट मिला है वो सभी लोग एकजुट होकर चुनाव
लड़ने और जीतने की हुंकार भर रहे हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment