UP Chunav 2022 Opinion Poll: यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे तो 10 मार्च को ही आएंगे, लेकिन प्रदेश की जनता इस बार किस पार्टी को पसंद कर रही है, यह प्री-पोल सर्वे ( 6 दिसंबर से 17 जनवरी के बीच) किया गया है. जिसमें कुल 11 लाख लोगों की राय को शामिल किया गया है. मार्जिन प्लस-माइनस 4 प्रतिशत का रखा गया है. इस सर्वे में हम आपको पूर्वांचल से जुड़े आंकड़े और यहां की एक-एक विधानसभा सीट का हाल बताएंगे कि जनता का रुझान किस पार्टी की ओर है.
पूर्वांचल की स्थिति 2017 में क्या थी?
माना जाता
है कि यूपी में जो पूर्वांचल के सियासी चक्रव्यूह को भेदता है, सत्ता की चाबी उसी के हाथ लगती
है. पूर्वांचल को साधने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर सदर सीट से चुनाव
लड़ रहे हैं. अगर हम बात करें 2017 के विधानसभा चुनाव की तो यहां 17 जिलों की कुल 102 सीटों में से बीजेपी को 69 सीटें, सपा को 13 सीटें, बसपा को 8 सीटें, कांग्रेस को 1 सीट और अन्य के खाते में 11 सीटें गई थीं. जबकि वोट शेयर की
बात की जाए तो बीजेपी का वोट शेयर 35%, बसपा का 24%, सपा का 22%, कांग्रेस का 5% और अन्य का 14% वोट शेयर था.
सर्वे में विधानसभा
चुनाव 2022 में पूर्वांचल की 102 सीटों में से भाजपा को 53 से 59 सीटें, सपा को 39 से 45 सीटें, बसपा को 02 से 05 सीटें, कांग्रेस को 01 से 02 सीट और अन्य को 01 से 03 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं
बात वोट शेयर की करें तो भाजपा को 39 % वोट,
समाजवादी
पार्टी को 36 % वोट, बसपा को 11 % वोट, कांग्रेस को 8 % वोट और अन्य को 6 % वोट मिलने का अनुमान है. सर्वे के
मुताबिक बसपा को पूर्वांचल में 2017 के मुकाबले 2022 में 13 प्रतिशत कम
वोट मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 3 प्रतिशत वोट ज्यादा हासिल करने का
अनुमान. वहीं, सपा को 2017 के मुकाबले 14 प्रतिशत ज्यादा वोट मिलने का
अनुमान है. अन्य को 8 प्रतिशत कम
वोट मिलने का अनुमान है.
पूर्वांचल में कौन है सीएम का
पसंदीदा चेहरा
पूर्वांचल
में सीएम पद के लिए पहली पसंद योगी आदित्यनाथ हैं. पूर्वांचल में 48% लोग मुख्यमंत्री पद देखा चाहते
हैं. वहीं, 35% लोग सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीएम पद पर देखना चाहते हैं. इसके
अलावा मायावती को 9% और
प्रियंका गांधी वाड्रा को 4% लोग सीएम
पद पर देखना चाहते हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को मोदी और योगी सरकार की
जनहितैषी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मसलन, फ्री राशन, आवास योजना, फ्री बिजली कनेक्शन, शौचालय, उज्ज्वला योजना इत्यादि. सपा का
वोट प्रतिशत बढ़ रहा है. लोगों का मानना है कि बीजेपी के साथ सीधा मुकाबला सपा का
है. बसपा की जमीन पर निष्क्रियता उसको नुकसान पहुंचा रही है.
नीचे देखें सीटवार किस पार्टी को जीत मिलने का अनुमान
विधानसभा सीट पार्टी
शोहरतगढ़ - बीजेपी प्लस
कपिलवस्तु
- बीजेपी
बांसी -
बीजेपी
इटवा - सपा
प्लस रोड
डुमरियागंज
- सपा प्लस
हर्रैया - सपा
कैप्टनगंज
- सपा
रुधौली -
बीजेपी
बस्ती सदर
- बीजेपी
महादेवा - बीजेपी
मेंहदावल -
सपा
खलीलाबाद - सपा
धनघटा - सपा
फरेंदा -
बीजेपी
नौतनवां - इंडिपेंडेंस
सिसवां -
बीजेपी
महाराजगंज
- बीजेपी
पनियारा -
बीजेपी
कैंपियरगंज - बीजेपी
पिपराइच -
सपा प्लस
गोरखपुर
अर्बन - बीजेपी
गोरखपुर
रूरल - बीजेपी प्लस
सहजनवां -
बीजेपी प्लस
खजनी -
बीजेपी
चौरी चौरा
- बीजेपी
बांसगांव -
बीजेपी
शिवपुर -
सपा प्लस
खड्डा -
बीजेपी
पडरौना - सपा
तमकुही राज
- कांग्रेस
फाजिलनगर -
बीजेपी
कुशीनगर -
बीजेपी
हाटा -
बीजेपी
रामकोला - बीजेपी
रुद्रपुर -
बीजेपी
देवरिया -
बीजेपी
पथरदेवा - बीजेपी
भाटपार
रानी - सपा
सलेमपुर -
बीजेपी
बरहज -
बीजेपी
अतरौलिया -
सपा प्लस
गोपालपुर -
सपा प्लस
सगड़ी -
बीजेपी
मुबारकपुर
- सपा प्लस
आजमगढ़
-सपा प्लस
निजामाबाद
- सपा
फूलपुर पवई
- बीजेपी
दीदारगंज -
सपा प्लस
लालगंज -
बीएसपी
मेहनगर -
सपा
मधुबन -
सपा
घोसी - सपा
मोहम्मदाबाद
- बीजेपी
मऊ - सपा
प्लस
बेल्थरा
रोड - बीजेपी
रसड़ा - बीएसपी
सिकंदरपुर
- बीजेपी
फेफना -
सपा
बलिया नगर
- बीजेपी
बांसडीह -
सपा
बैरिया - बीजेपी
बदलापुर - बीजेपी
शाहगंज - सपा
जौनपुर -
सपा
मल्हनी -
सपा
मुंगरा
बादशाहपुर - सपा
मछली शहर -
सपा
मड़ियाहूं
- सपा
जाफराबाद -
सपा
केराकत -
बीजेपी
जखनिया -
सपा प्लस
सैदपुर -
सपा प्लस
गाजीपुर -
बीजेपी
जंगीपुर -
सपा प्लस
जहूराबाद - सपा प्लस
मोहम्मदाबाद
- सपा प्लस
जमनिया -
सपा प्लस
मुगलसराय -
सपा प्लस
सकलडीहा -
सपा प्लस
सैयदराजा -
बीजेपी
चकिया -
बीजेपी
पिंडरा - बीजेपी
शिवपुर -
बीजेपी
रोहनिया -
बीजेपी प्लस
वाराणसी
नॉर्थ - बीजेपी
वाराणसी
साउथ - बीजेपी
वाराणसी
कैंट - बीजेपी
भदोही -
सपा प्लस
ज्ञानपुर -
सपा प्लस
औराई - बीजेपी
मिर्ज़ापुर
- बीजेपी
चुनार -
बीजेपी प्लस .
घोरावल -
बीजेपी
रॉबर्ट्सगंज
- बीजेपी
ओबरा -
बीजेपी
दुद्धी -
सपा प्लस
Disclaimer:
ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई.
चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को
प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment