Latest News

Monday, January 24, 2022

वाराणसी में स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रशिक्षित फ्रंट लाइन वर्करों का प्रदर्शन

वाराणसी कौशल विकास मिशन के तहत फ्रंट लाइन वर्कर्स का प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम कौशलराज शर्मा को संबोधित ज्ञापन एसीएम चतुर्थ को सौंपा।

 


युवाओं का कहना है कि कबीरचौरा अस्पताल और रामनगर राजकीय अस्पताल में जून 2021 से छह माह तक प्रशिक्षण दिया गया। कोरोना की तीसरी लहर की संभावित आपात स्थिति में स्वास्थ्य क्षेत्र के फ्रंटलाइन वर्कर्स की कमी को दूर करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण शुरू किया गया था। लेकिन अब तक न ही किसी को नौकरी मिली न ही संविदा पर ही रखा गया है। सुनील कुमार गुप्ता, आशुतोष यादव, गौरव, हंसराज ने कहा कि कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स नामक प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी गई थी। तब अधिकारियों ने ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सभी को रोजगार देने की बात कही थी। अर्दली बाजार स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर जब हम पूछते हैं तो वहां साफ मना कर दिया जाता है। विकास भवन स्थित कौशल विकास विभाग में भी अधिकारी जवाब नहीं दे रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान अनीता, नरसिंह, सुरेश यादव, अमन, अविनाश, सिम्मी, मो. दिलशाद, राहुल आदि थे।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment