Latest News

Monday, January 24, 2022

समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, स्वामी प्रसाद के बेटे को टिकट नहीं, रामपुर से आजम खां लड़ेंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। सपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में 159 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। समाजवादी पार्टी की इस लिस्ट में अखिलेश यादव का नाम सबसे ऊपर है। अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा पहले ही हो गई थी। 










समाजवादी पार्टी की नई लिस्ट में
 स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे का नाम नहीं हैं। रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां को उम्मीदवार बनाया है। स्वार विधानसभा सीट से आजम के बेटे अब्दुल्ला को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है। चरथावल सीट से पंकज मलिक, ऊंचाहार से मनोज पांडेय, नकुड़ से धर्मपाल सैनी और कैराना से नाहिद हसन को मैदान में उतारा है। 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment