चुनाव आयोग (ECI) के चुनावों के शेड्यूल जारी करने के बाद सभी मुख्य पार्टियों ने विधानसभा चुनावों के लिए (UP Assembly Elections 2022) कैंडिडेट्स के नाम फाइनल करने का प्रोसेस तेज कर दिया है. इसी क्रम में भाजपा के बड़े नेता राजवीर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. राजवीर सिंह का कहना है कि 14 या 15 जनवरी को भाजपा की पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो जाएगी.
अपराधियों को नहीं मिलेगा टिकट
भाजपा की
बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने एक मीडिया चैनल के सामने आकर ये अहम जानकारी साझा
की. राजवीर सिंह ने कहा कि बैठक में तय हुआ है कि परिवाद को बढ़ावा नही देना है.
राजवीर सिंह ने कहा कि जिताऊ कैंडिडेट है तो बीजेपी के मौजूदा नॉन परफार्मिंग
विधायको का टिकट कट सकता है. राजवीर सिंह ने कहा कि अपराधियो को टिकट नहीं
मिलेगा. वहीं दूसरे दल से आये नेता अगर जिताऊ है तो उन्हें टिकट मिलेगा.
भाजपा के बड़े नेताओं के साथ
दिल्ली में बड़ी बैठक
उत्तर
प्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ दिल्ली में
मंगलवार को बड़ी बैठक है. इसके बाद सूची जारी की जाएगी. मंगलवार को दिल्ली में
होने वाली बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. बैठक में उप मुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्य, उप
मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे.
7 चरणों में होगा मतदान
उत्तर
प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. पहला 10 फरवरी को है और इसकी शुरुआत
पश्चिमी यूपी से हो रही है. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे.
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे.
इसके बाद 10 मार्च को
चुनाव परिणाम आएंगे.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment