यूपी चुनाव 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसी बीच बड़ी खबर यह है कि सीतापुर जेल में बंद सपा के सांसद आजम खान के नामांकन की प्रक्रिया जेल से पूरी कर दी गई है. इसके बाद आज उनका नामांकन रामपुर में जमा भी कर दिया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि 2 प्रस्तावों के साथ आज रामपुर में आजम खान का नामांकन जमा किया गया.
नॉमिनेशन
प्रक्रिया पूरी होने और नामांकन पत्र जमा करने के बाद उनके 1 प्रस्तावक समाजवादी पार्टी के नगर
अध्यक्ष आसिम राजा ने बताया कि आजम खान का नामांकन पत्र जमा करने में किसी तरह की
कोई दिक्कत नहीं आई है. हम कोशिश कर रहे हैं कि आजम खान की ज़मानत जल्दी हो जाए और
वह प्रचार-प्रसार के समय तक बाहर आ सकें. इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया चल रही है.
आजम खान रामपुर की सदर से उम्मीदवार हैं
गौरतलब है
कि सपा के राषट्रीय अध्य़क्ष अखिलेश यादव ने अपने कद्दावर नेता आजम खान को रामपुर
सदर सीट से टिकट दिया. इसके अलावा, आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम को
स्वार सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. मालूम हो, कुछ समय पहले ही अब्दुल्ला आजम
सीतापुर जेल से जमानत पर बाहर आए हैं. पिती आजम खान को कुछ मुकदमों में अभी जमानत
नहीं मिली है. ऐसे में आजम खान अभी जेल से ही आगामी चुनाव लड़ने वाले हैं.
आजम ने कोर्ट के आदेश पर जेल से
ही भरा पर्चा
जानकारी के
मुताबिक, कोर्ट से
आदेश जारी हुआ था कि सीतापुर जेल में आजम खान के पास एक रिटर्निंग ऑफिसर भेजा जाए
और पर्चा दाखिल करने की औपचारिकता पूरी की जाए. इसके बाद उनका पर्चा दाखिल कराकर
रिटर्निंग ऑफिसर की मदद से डॉक्यूमेंट्स रामपुर भेज दिए गए.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment