यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान के बाद से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. उत्तर प्रदेश में खोई सियासी जमीन हासिल करने की कोशिश में जुटी कांग्रेस को चुनाव से ठीक पहले अमेठी में बड़ा झटका लगा है.
सपा ने
गुरुवार को 56 प्रत्याशियों
की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें बीते विधानसभा चुनाव में गौरीगंज विधानसभा से
कांग्रेस प्रत्याशी रहे मोहम्मद नईम पर सपा ने विश्वास जताया है. कांग्रेस का हाथ
छोड़ साइकिल पर सवार हुए मोहम्मद नईम को समाजवादी पार्टी ने तिलोई विधानसभा से
उम्मीदवार बनाया है. मुस्लिम बाहुल क्षेत्र होने के चलते यहां बीजेपी की मुश्किलें
बढ़ सकती हैं.
समाजवादी
पार्टी द्वारा जारी 56 प्रत्याशियों
की लिस्ट में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान
को मऊ की घोसी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा समाजवादी
पार्टी की ओर से बाराबंकी से धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव, कुर्सी सीट से राकेश कुमार वर्मा, रामनगर से फरीद महफूज किदबई और
दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप को टिकट दिया गया है. अब तक सपा ने 254 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे
जा चुके हैं.
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी.10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं, चुनाव के परिणाम
10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment