UP Assembly elections: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हिंसा की घटनाएं सामने आने लगी हैं. आगारा जिले की फतेहाबाद विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी शैलू जादौन ने बबाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने लगभग 25 लोगों के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. शैलेंद्र उर्फ शैलू जादौन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट व अभद्रता की. हमले में घायल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बलवा व धारा 307 के साथ-साथ गंभीर धाराओं में शैलू जादौन पर मुकदमा दर्ज किया है. घटना आगरा के थाना शमशाबाद क्षेत्र में घटित हुई है. उल्लेखनीय है कि आगरा की 9 सीटों पर पहले चरण में चुनाव होना है. यह चुनाव 10 फरवरी को होगा. आगरा के फतेहाबाद से बसपा के इस प्रत्याशी ने नामांकन प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली है.
फतेहाबाद
विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ
शैलू जादौन पिछले काफी समय से विवाद में रहे हैं. उन पर दो दिन पहले ही पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के
लिए मुकदमा दर्ज किया गया था. इनके साथ साथ अन्य कई समर्थकों पर भी एफआईआर दर्ज की
गई थी. इसके लिए एक वायरल वीडियो को आधार बनाया गया था, जिसमें बहुजन समाज पार्टी
प्रत्याशी शैलू जादौन व उनके समर्थक प्रचार करते दिख रहे थे. रोके के बावजूद वे इस
प्रचार में भारी संख्या समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए दिख रहे थे. अब उन्होंने
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला बोलकर एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है.
शैलेंद्र
प्रताप सिंह उर्फ शैलू जादौन का विवादों से पहले भी नाता रहा है. उन पर कई मामले
दर्ज हैं. हालांकि किसी मुकदमे में अब तक कोई भी चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment