Latest News

Thursday, January 20, 2022

22 का चुनाव बीजेपी अपर्णा यादव को नहीं लड़ाएगी! खास प्लानिंग मुलायम सिंह की बहू के लिए की गई है

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले सपा (Samajwadi Party) को बीजेपी ने सबसे बड़ा झटका दिया और बुधवार 19 जनवरी को मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) बीजेपी में शामिल हो गईं. यादव परिवार में सेंधमारी का बीजेपी द्वारा चला गया यह दांव सपा के लिए काफी नुकसानदायक रहा. अब बीजेपी अपर्णा यादव को लेकर एक बड़ी प्लानिंग कर रही है. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी अपर्णा यादव को आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ाने के मूड में नहीं है. खबर मिल रही है कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो पार्टी अपर्णा को एमएलसी (MLC) बनाएगी.

 


चुनाव में लड़ने को लेकर नहीं कही थी बात
जब अपर्णा यादव से यह पूछा गया था कि क्या वह बीजेपी जॉइन करने के बाद लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ेंगी? तो उन्होंने बताया था कि उन्होंने किसी शर्त के साथ पार्टी जॉइन नहीं की है. बीजेपी नेतृत्व को उनके लिए जो बेहतर लगेगा, वह जिम्मेदारी निभाने के लिए अपर्णा तैयार हैं. अपर्णा यादव का कहना है कि बीजेपी ही उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी.

 

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से प्रभावित हैं अपर्णा
गौरतलब है कि बीते दिन बीजेपी जॉइन करने के बाद अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्याम्नात्री योगी की तारीफ की थी. अपर्णा ने यह भी कहा था कि उनके लिए सबसे ऊपर राष्ट्रधर्म है. अपर्णा ने मीडिया को बताया था कि वह पीएम और सीएम योगी से बहुत प्रभावित हैं. बीजेपी की नीतियां अपर्णा को नैतिक रूप से भाती हैं, इसलिए वह पार्टी में आई हैं.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment