Latest News

Thursday, January 20, 2022

एक और लड़की चढ़ी दहेज़ की बलि, ससुराल वालों ने नही करवाया टाइम से इलाज

वाराणसी के चौबेपुर थाना के अंतर्गत नेवादा ग्रामसभा के हरिजन बस्ती में मंगलवार सुबह एक नवविवाहिता के मौत की खबर सामने आयी है नवविवाहिता का नाम रेखा देवी था उसके पिता का नाम शम्भू है ये रासुलगढ़, सलारपुर के निवासी है इन्होने अपनी बेटी की शादी नेवादा निवासी सन्नी पुत्र लक्ष्मन के साथ किया था.

 


हमारे संवाददाता को मृतक रेखा की माँ ने बताया की मेरी बेटी की शादी 4 जून को नेवादा निवासी सन्नी के साथ हुआ था लेकिन सन्नी के घरवाले मेरी बेटी को हमेशा मारते पिटते रहते थे कई बार हम लोगो ने जाकर समझौता भी किया था उसके बाद सब ठीक चल रहा था मेरी बेटी गर्भवती थी लेकिन कुछ दिनों पहले मेरी बेटी का गर्भपात हो गया था जिसकी वजह से उसको ज्यादा ब्लीडिंग हो रही थी लेकिन उसके द्घर वालों ने उसका इलाज सही से नही करवाया. सोमवार सुबह करीब 11 बजे मेरी बेटी ने फोन पर हमसे बात किया था और वहा नही रहने की बात कही थी तो लड़की के पिता ने अपनी बेटी को बोला था की काल यानि मंगलवार को रेखा को अपने घर ले जायेंगे.

 

लेकिन सोमवार रात को रेखा के ससुराल वालो ने फोन करके रेखा के पिता को बताया की उनकी लड़की की हालत नाजुक है वो उसे लेकर पंचक्रोशि किसी अस्पताल में लेकर जा रहे है जब हम वहाँ पहुचे तो हमें पता चला की वो उसे किसी और अस्पताल में लेकर गए और रात 1 बजे पता चला कि रेखा की मौत हो गयी है.

 

रेखा के घर वालों ने पुलिस में FIR लड़के वालों के खिलाफ दर्ज करवा दिया है पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए लड़के और उसके पिता को हिरासत में लेलिया है और रेखा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौत की वजह अभी स्पस्ट नही हुई है.

 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment