उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हैं। तमाम राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को अपने पक्ष में करने की कवायद में जुटी हुई हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी पर तंज कसा है। ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा के पक्ष में प्रचार करेंगी इसे लेकर ही सुवेंदु अधिकारी ने चुटकी ली है।
सुवेंदु अधिकारी ने ममता के हिंदी भाषी कौशल और
राजनीतिक छवि का हवाला देते हुए कहा कि यह 'सनातनी' के खिलाफ है। बीजेपी नेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अखिलेश यादव के
नेतृत्व वाली पार्टी को बंगाल की सीएम के आगामी चुनाव में उनका समर्थन करने से
कितना फायदा होगा।
एक समाचार एजेंसी से अधिकारी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि बनर्जी के समर्थन करने से सपा को कितना फायदा होगा,
क्योंकि उनकी राजनीतिक छवि 'सनातनी' के खिलाफ है।' टीएमसी जो बंगाल से बाहर खुद का
विस्तार कर रही है, उसने यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का
फैसला किया है। हालांकि पार्टी सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ सपा का समर्थन करेगी।
एक दिन पहले, समाजवादी
पार्टी के नेता किरणमय नंदा ने कहा कि बनर्जी लखनऊ और वाराणसी में अखिलेश यादव के साथ
वर्चुअल कैंपेन करेंगी। सपा उपाध्यक्ष ने कहा, 'वह 8 फरवरी को लखनऊ में रहेंगी और एक वर्चुअल कैंपेन में हिस्सा लेंगी। इसके
बाद वह अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।'
किरणमय नंदा ने कहा कि तीन बार की सीएम ममता बनर्जी एक मजबूत
नेता हैं और जिस तरह से ममता ने पिछले साल बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को
हराया वह देश के विपक्ष के लिए एक सबक है। किरणमय ने आगे कहा, 'उनकी लड़ाई अभूतपूर्व थी। पूरे देश ने देखा कि उन्होंने बीजेपी के खिलाफ
किस तरह से लड़ाई लड़ी थी।'
उत्तर प्रदेश की सत्ता पर एक बार फिर काबिज होने का ख्वाब
देख रही सपा को बुधवार को उस समय झटका लगा जब मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गईं।
अपर्णा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ छावनी सीट से
सपा के टिकट पर अपने राजनीति करियर की शुरुआत की थी। उन्हें बीजेपी की रीता
बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment