UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 (UP Chunav 2022) में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Jinnah) का जिन्न फिर से जाग गया है. अबकी बार इसका राग छेडा है, किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने. अलीगढ़ जिले के कस्बा इगलास में स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शिरकत पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार किया और यहीं पर जिन्ना (Jinnah) के जिन्न को याद किया. टिकैत ने कहा हिंदू- मुस्लिम और जिन्ना का जो भूत (Jinnah's ghost) है वो अभी ढाई महीने यूपी (Uttar Pradesh) में रहेगा, वो ढाई महीने के कांट्रेक्ट पर यहां पर आया है. 15 मार्च तक यह भूत यहीं प्रवचन देगा. यहां जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगे जाते हैं. जब तक देश जाति, धर्म और हिंदू- मुस्लिम में बंटता रहेगा, देश विकास नहीं कर सकता.
चुनावों में किसी पार्टी को समर्थन देने के प्रश्न पर किसान नेता टिकैत ने कहा किसान को चुनाव में क्या करना है, वो हमको थोड़े न बताना है. ये सब होशियार हैं. अपना काम सब कर लेंगे. हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना के भूत प्रदेश में अभी ढाई महीने के प्रवास पर हैं. 15 मार्च तक ये मेहमान यहां रहकर प्रवचन देंगे, उनके प्रवचनों में जनता को नहीं आना है.
जब टिकैत से पूछा गया कि यूपी में किसकी सरकार
बनेगी, तो इसके जवाब में टिकैत ने कहा- हमें क्या
पता किसकी सरकार बनेगी, लेकिन यहां का किसान आलू से त्रस्त है. एमएसपी पर राकेश टिकैत ने कहा एमएसपी कानून
अभी तक लागू नहीं हुआ है. 31 तारीख को हमारा सरकार के खिलाफ पूरा विरोध
प्रदर्शन रहेगा. उन्होंने जो कमेटी बनाने को कहा था, वो अभी तक नहीं
बनी. अभी हम लखीमपुर खीरी से आए है. मंत्री अजय टैनी की गिरफ्तारी नहीं हुई, वो बर्खास्त नहीं हुआ. जब तक जाति और धर्म के नाम
पर वोट मांगे जाते रहेंगे, तब तक देश हिंदू- मुस्लिम में बंटता रहेगा.
वह विकास नहीं कर सकता.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment