Latest News

Monday, January 24, 2022

UP Chunav 2022: बीजेपी ने दिया सपा को एक और झटका, जलालपुर विधायक सुभाष राय बीजेपी में शामिल

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 का घमासान अब नजर आने लगा है और इसके साथ ही एक दल से दूसरे दल में होने वाली भागम-भाग भी लगातार चल रही है. अभी हाल ही में भाजपा ने समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और मुलायम के साढ़ू प्रमोद गुप्ता को सपा के खेमे से तोड़कर अपने दल में शामिल करा लिया था और आज सोमवार को यूपी बीजेपी ने अखिलेश यादव की सपा को एक और जोरदार झटका दिया है. सपा के एक और विधायक सुभाष राय अखिलेश का दामन छोड़कर योगी आदित्यनाथ के साथ हो लिए हैं. सुभाष राय उत्तर प्रदेश की जलालपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं और वह पहले भी बीजेपी में रह चुके हैं. बीजेपी इसे सुभाष राय की घर वापसी के तौर पर बता रही है.



प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष राय की समाजवादी पार्टी से काफी समय से नाराजगी चल रही थी. उनका समाजवादी पार्टी ने हाल ही में जलालपुर से टिकट भी काट दिया था. उनको भाजपा की सदस्यता दिलाने के लिए खुद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आदि मौजूद थे.



भाजपा के पहले से ही अंग
स्वतंत्र देव सिंह ने सुभाष राय को अंग वस्त्र  पहनाया और पार्टी का सदस्य बनाते हुए कहा कि सुभाष राय तो डॉक्टर दिनेश शर्मा के साथ भाजपा युवा मोर्चा में पदाधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं. वह तो भाजपा के पहले से ही अंग थे. उनका पार्टी में वापस आना घर वापसी जैसा मामला है. स्वतंत्र देव ने यह भी कहा कि सुभाष भाजपा को अंबेडकर नगर क्षेत्र में मजबूती देंगे. वे यहां पर काफी सक्रिय हैं. हमारी यूपी सरकार के अच्छे कामों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और योगी आदित्यनाथ के विचारों से प्रभावित होकर वह बीजेपी में आए हैं.

झटके पर झटके
इससे पहले भी बीजेपी ने सपा की बुनियाद रखने वाले दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को भगवा दल में शामिल कराके सपा को तगड़ा झटका दिया था. अखिलेश यादव अपने अभियान को बड़े जोर शोर से चला रहे थे, ऐसे ही समय में उनके हाई जोश को अपर्णा यादव के जाने से झटका लगना स्वाभाविक लग रहा था. उसके बाद भी उनकी पार्टी के नेताओं का जाना उनके लिए चिंताजनक हो सकता है. इससे पहले अखिलेश ने भी बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए योगी सरकार के तीन मंत्रियों को अपने पाले में खींच लिया था, लेकिन अब बीजेपी की ओर से उन पर पलटवार जारी हैं.


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment