Latest News

Monday, January 24, 2022

बीजेपी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की 125वीं जयंती मनाया

वाराणसी रविवार को दोपहर 2 बजे भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनुप जायसवाल के नेतृत्व में नयीसड़क स्थित गीता मंदिर गेट पर देश की स्वतंत्रता में अमुल्य योगदान देने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के 125वीं जंयती पराक्रम दिवस रूप में मनाया गया. 125वीं जंयती के अवसर पर सर्वप्रथम भारत माता के फोटो व नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के फोटो पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् किया गया।

 


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा माननीय मोदीजी ने इण्डिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की प्रतिमा स्थापित कर के देश की आनेवाली पीढियों के लिए उनको जानने, समझने का अवसर व लोगो को उनके बताए मार्ग पर पदचिन्हों पर चलने का अवसर प्राप्त होगा। प्रतिमा स्थापित होने पर माननीय मोदीजी का आभार व धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल,व संचालन धीरेन्द्र शर्मा जी ने किया। सभी का धन्यवाद ओमप्रकाश यादव बाबू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष चौरसिया, छेदीलाल वर्मा, प्रदीप जायसवाल, राजेश दूबे, धर्मचंद, प्रकाश, अजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment