Latest News

Monday, January 24, 2022

UP Chunav 2022: स्टार प्रचारकों की सूची कांग्रेस ने की जारी, पूर्व PM मनमोहन सिंह, कन्हैया कुमार समेत ये नाम शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची (Congress Star Campaigners List) जारी कर दी है. पार्टी की ओर से जारी की गई 30 स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी, हार्दिक पटेल और कन्हैया कुमार भी शामिल हैं. 



कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट नीचे देखें
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा 'मोना', गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, सचिन पायलट,प्रदीप जैन आदित्य, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, वर्षा गायकवाड, हार्दिक पटेल, फूलो देवी नीतम, सुप्रिया, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, प्रनीति शिंदे, धीरज गुर्जर, रोहित चौधर और तौकीर आलम शामिल हैं.


वहीं, इससे पहले बसपा ने भी अपने 18 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें मायावती के भाई आनंद कुमार को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इसके अलावा स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा, मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, प्रदीप जाटव, श्री प्रताप सिंह बघेल, दिनेश कुमार काजीपुर, डॉ कमल सिंह, सतपाल पीपला, गोरे लाल जाटव, राजकुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, आशीर्वाद आर्य, नकुल दुबे, राज करतार सिंह नागर, चांद सिंह कश्यप, सत्य प्रकाश शामिल हैं. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment