प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने कहा कि शिवपुर विधानसभा में ओमप्रकाश राजभर की जीत पक्की है क्योकि सपा गठबंधन में यादव 70000, राजभर 50000, मुसलमान 30000, पटेल 30000, प्रजापति 20000, पाल 18000, लोहार 15000, राजपूत 25000 ब्राह्मण सबसे ज्यादा नाराज सब लोग सुभासपा गठवन्धन को वोट देंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान के विधायक ने किसी के
दरवाजे जाने का काम नही किया. उन्होंने कागज पर 4500 करोड़ का काम बता दिया है जो
कही दिखाई नही दे रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने कहा कि जब भाजपा
का नाम लिया जाता है तो किसान अपना खेत फसल याद करता है, जब प्रत्याशी का नाम आता है तो उसको सांड,
बछवा दिखाई देता है जो वोटिंग मशीन की याद आती है तो महंगाई याद आता है तब किसान कहता
है वोट नही देंगे बीजेपी को।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment