Latest News

Tuesday, January 25, 2022

UP ELECTION 2022: आप ने जारी की चौथी लिस्ट, इन 40 प्रत्याशियों को मिला टिकट

आप ने मंगलवार देर शाम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने ट्वीट कर राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से जारी 40 उम्मीदवारों की लिस्ट शेयर की. संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए अब तक यूपी में 243 योग्य प्रत्याशियों की घोषणा की है.  



सांसद संजय ने बताया कि आप ने पढ़े-लिखे और पिछड़ों को वरीयता देने का काम किया है.  शिक्षित, योग्य उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. इन उम्मीदवारों में 13 प्रत्याशी ग्रेजुएट, आठ पोस्ट ग्रेजुएट, पांच LLB, दो MBA, एक PHD, एक डॉक्टर और 10 इंटर पास हैं. संजय सिंह ने सभी प्रत्याशियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. 

पूर्व और वर्तमान की सरकार के कार्यों से जनता नाराज है- संजय सिंह 
संजय सिंह ने सभी प्रत्याशियों से आम आदमी पार्टी की केजरीवाल गारंटी को अपनी विधानसभा क्षेत्रों में जन-जन तक पहुंचाने और पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की अपील की है. प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा है कि पूर्व और वर्तमान की सरकार के कार्यों से जनता नाराज है. इसलिए लोगों से आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल और वहां 05 सालों में पेश किये गए विकास के मॉडल की जानकारी दें. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी सरकार बनने के बाद जनता को मिलने वाले फायदे की भी जानकारी दें. 

"पढ़े-लिखे और पिछड़ों को प्रत्याशियों की सूची में दी वरीयता"

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने भी पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में शामिल प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पढ़े-लिखे और पिछड़ों को प्रत्याशियों के रूप सूची में दी वरीयता दी है. उन्होंने सभी प्रत्याशियों से पूरी ताकत से पार्टी को जीत दिलाने की अपील की है. 

किसे कहां से मिला टिकट?
आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई चौथी लिस्ट में कासगंज की पटियाली सीट से यूसुफ पठान को जगह दी गई है. जबकि कानपुर नगर से सुनील बाबू, मैनपुरी की किसनी सीट से पप्पू कटेरिया, कासगंज से मनपाल सिंह कश्यप, अमरोहा से हेमेन्द्र सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है. औरैया की बिधूना विधानसभा से जितेन्द्र सिंह सेंगर, आजमगढ़ की लालगंज सीट से आरक्षित वर्ग के डॉ. हरिराम, आजमगढ़ के सागरी से मुकेश राय, बहराइच से लक्ष्मी नारायण सोनकर, बरेली के मीरगंज से योगेश कुमार कालिया चुनाव लड़ेंगे. 

बिजनौर के चांदपुर से मनोज कुमार, एटा के अलीगंज से राहुल पाठक, इटावा के जसवंत नगर से ज्ञानेश कुमार, फ़र्रूख़ाबाद के भोजपुर से राहुल यादव, फ़र्रूख़ाबाद सीट से नीरज कुमार, हाथरस से किशन सिंह परेवा, झांसी की गरौथा सीट से पुष्पेंन्द्र सिंह लोधा, रामपुर के बिलासपुर से निर्मल सिंह बाजवा, भदोही से कालाधर दूबे, उन्नाव से युवराज सिंह चंदेल, सिद्धार्थनगर से प्रदीप पाण्डेय, शाहजहांपुर के तिलहर से बिशम्भर दयाल शर्मा, शाहजहांपुर के कटरा से कुंवर सुखविंद सिंह चौहान, संभल की असमोली सीट से प्रदीप सिंह जैसे प्रत्याशियों को टिकट दिया है. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment